कमिश्नरेट पुलिस लखनऊ की थाना सआदतगंज पुलिस टीम को ई-रिक्शा चोरी करने वाले दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में मिली बड़ी सफलता ‼️
पुलिस उप आयुक्त पश्चिमी देवेश कुमार पाण्डेय द्वारा अपराध नियंत्रण, अपराधियों पर अंकुश लगाये जाने हेतु पश्चिमी क्षेत्र में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस उप आयुक्त पश्चिमी गोपाल चौधरी व सहायक पुलिस आयुक्त बाजारखाला अनुप कुमार सिंह के निर्देशन में थाना प्रभारी सआदतगंज के नेतृत्व में ई-रिक्शा चोरी के घटनाओं को अंजाम देने वाले दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की ।
सहायक पुलिस आयुक्त चौक के निर्देशन में गठित टीम थाना प्रभारी महेश पाल सिंह, उ0नि0 राजेश कुमार मौर्या, उ0नि0 चन्द्र प्रकाश यादव, का0 गोकरन सिंह द्वारा मुखबिर की सूचना पर ई-रिक्शा चोरी जैसी घटनाओं को अंजाम देने वाले दो शातिर अभियुक्तों 1. मो0 आदिल पुत्र स्व0 मो0 शकील 2. मो0 इब्राहिम पुत्र स्व0 मो0 युसुफ को भुइयन देवी मन्दिर के पास से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की । गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्तगणों के पास से एक अदद ई-रिक्शा बरामद किया गया । अभियुक्त आदिल के विरुद्ध पूर्व में भी थाना सआदतगंज पर अभियोग पंजीकृत है। तथा दोनो अभियुक्तों को सआदतगंज पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा गया ।
लखनऊ से राघवेंद्र सिंह की रिपोर्ट !