साबरी पाक के 750वें कुल शरीफ़ रस्म बरेली में भी शानो शौक़त से होगी अदा !
सिविल लाइन स्थित मस्जिद नोमहला दरगाह नासिर मियां में हज़रत मखदूम अलाउद्दीन अली अहमद साबिर पाक के कुल शरीफ़ की तैयारियां शुरू हो गई हैं,
जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी खान वारसी ने कहा कि सब्र का समुद्र हैं साबिर पाक उन्होंने दुनिया को दीन दुखियों की मदद करने की सीख दी हैं, जो अकीदतमंद क्लीयर शरीफ़ उर्से में नही पहुँच सके वो सभी लोग बरेली में अकीदत एतराम के साथ कुल शरीफ़ मनाएंगे। दरगाह नासिर मियां के खादिम सूफ़ी वसीम मियां साबरी नासरी ने बताया कि हज़रत साबिर ए पाक के कुल शरीफ़ की रस्म हर साल की तरह इस साल भी 22 नवम्बर को सुबह 11 बजे अदा की जाएगी।