जीआरएम स्कूल के बच्चों के कोरोना संक्रमित होने की बात निकली अफवाह
बरेली : बरेली में स्कूल खुले अभी कुछ ही दिन हुए है। तब तक स्कूलों में कोरोना संक्रमित बच्चे मिलने की अफवाह उड़ने लगी है। जबकि कक्षा एक से पांचवी तक के स्कूल खुले तो महज एक दिन ही बीता है। हाल ही में सोशल मीडिया पर शहर के जाने-माने स्कूल जीआरएम में दो बच्चे कोरोना संक्रमित होने की अफवाह फैलाई गई। अभिभावक संघ के अध्यक्ष अंकुर सक्सेना ने मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल की पोस्ट करने वाले राजीव अग्रवाल से बात की और उन्हें जानकारी देते हुए कहा कि बिना पुष्टि के कोई भी खबर सोशल मीडिया पर ना पोस्ट करें और पोस्ट को 1 घंटे में डिलीट करने का समय दिया इतना ही नहीं उसी दौरान अंकुर सक्सेना के पास एक मैसेज आया जिसमें लिखा था कि किसी भी विद्यार्थी के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि नहीं हुई है।
सोशल मीडिया पर पेरेंट्स एसोसिएशन को टैग करते हुए राजीव अग्रवाल नाम के एक व्यक्ति ने पोस्ट कि जीआरएम स्कूल में दो बच्चे कोरोना पॉजिटव निकले है। इससे गुस्साए स्कूल के प्रबंधक राजेश जौली ने राजीव अग्रवाल के खिलाफ सीएम और डीएम के यहां शिकायत करने की बात कही है। उनका कहना है कि यह वही लोग है जो न तो खुद बच्चों को स्कूल भेज रहे है। जो भेज भी रहे है उन्हें स्कूल में आने से पहले ही डरा रहे है।
जरा सी देर में पोस्ट हो गई वायरल, बाद में कराई डिलीट
सोशल मीडिया पर इस पोस्ट के पड़ते ही लोगों ने पोस्ट का स्क्रीन शॉट लेकर उसे शेयर करना शुरू कर दिया। जरा सी देर में ही यह पोस्ट वायरल हो गई। इसके बाद अभिभावक संघ की वॉल पर शो होने वाली इस पोस्ट को संज्ञान में लेते हुए अभिभावक संघ के अध्यक्ष अंकुर सक्सेना ने तत्काल एक्शन लेते हुए पोस्ट करने वाले से बातचीत कर उसको डिलीट करवाया ताकि किसी भी तरह का शहर के अभिभावकों में और विद्यार्थियों में टेंशन का माहौल क्रिएट ना हो।