रूमाना सिद्दीकी भड़की, मीडिया से कलमा पढ़कर इस्लाम कबूल करने को कह दिया
बरेली निदा खान प्रकरण की तफ्तीश करने पहुची अल्पसंख्यक आयोग की टीम की सदस्य रूमान सिद्धकी ने बेतुका बयान देते हुए मीडियाकर्मियों से कहा कि आप लोग भी कलमा पढ़ ले और इस्लाम कबूल कर ले। मीडिया के सवालों पर रूमाना इतनी भड़की की उल्टा मेडिया वालो से ही इस्लाम कबूल करने को कहने लगी। दरअसल आज अल्पसंख्यक आयोग की टीम ने निदा खान के बयान दर्ज किए। जिसके बाद आयोग की सदस्य रूमाना सिद्धकी ने मीडिया से बात की।
मीडिया के सवालों के जबाब में रूमाना सिद्धकी इतना भड़क गई कि मीडिया वालों को कलमा पढ़ने और इस्लाम कबूल करने को कह दिया। दरअसल रूमाना सिद्धकी निदा खान के घर नही गई बल्कि निदा को खुद सर्किट हाउस बुला लिया। जब उनसे पूछा गया कि आप निदा के घर क्यों नही गई क्या आपको भी फतवे का डर है जिस पर जिस पर कहा कि आप भी सच्चे दिल से कलमा पढ़ ले तो आप भी मुसलमान बन जायेगे। रूमाना सिद्धकी का कहना कि पूरी रिपोर्ट लखनऊ जाकर आयोग को दी जाएगी उसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। रूमाना ने कहा कि हिंदुस्तान जैसे देश मे फतवों का कोई महत्व नही। बड़ा सवाल ये है कि निदा को आयोग की सदस्य ने सर्किट हाउस बुला लिया लेकिन जिन लोगो ने फतवा जारी किया है उन लोगो को सर्किट हाउस नही बुलाया गया। ऐसे में निदा को इंसाफ मिलने की उम्मीद कैसे कर सकते है। वही निदा का कहना है की अब वो फतवा जारी करने वालो के खिलाफ लिखित में शिकायत करेगी। निदा ने कहा कि उन्हें बरेली पुलिस पर भरोसा नही है।