लखनऊ थाना पारा थाना क्षेत्र के मोहान रोड चौकी अंतर्गत काकोरी मोड़ नहर के किनारे जम कर उड़ाई जा रही नियमों की धज्जियां
लखनऊ थाना पारा थाना क्षेत्र के मोहान रोड चौकी अंतर्गत काकोरी मोड़ नहर के किनारे जम कर उड़ाई जा रही नियमों की धज्जियां
लखनऊ थाना पारा थाना क्षेत्र के मोहान रोड चौकी अंतर्गत काकोरी मोड़ नहर के किनारे जम कर उड़ाई जा रही नियमों की धज्जियां
काकोरी मोड़ पर नहर के किनारे अवैध रूप से लग रही पशु बाजार
सुबह होते ही प्रतिदिन इस पशु बाजार मे सैकड़ों लोगो जमा होकर खरीद फरोख्त करते है पशुओं की
कल ही सोशल डिशटेंशिंग का पालन ना करने के आरोप मे सीएमएस के प्रबंधक पर धारा 188 का किया गया था मुकदमा दर्ज तो इन पर कार्यवाही क्यों नहीं ???
बढ़ते संक्रमण के खतरे के चलते सरकार द्वारा कल ही आदेश किया गया था कि कही भी भीड़ ना लगने पाए और सोशल डिशटेंशिंग का पूरी तरह पालन कराना सुनिश्चित किया जाए
इन तस्वीरों मे आप साफ तौर पर देख सकते है कि ना कही शोशल डिशटेंशिंग दिखाई देगी ना ही कोई भी मास्क लगाए दिखाई देगा
खुलेआम संक्रमण को बढ़ावा देने की दावत देते इन लोगो को किसी का भी डर नही है
विश्वनीय सूत्रो ने बताया कि इस बाजार को लगवाने वाले लोगो को पुलिस के ही किसी सिपाही का संरक्षण प्राप्त है तभी यहां नियमों की धज्जियां उड़ाई जाती है ।
अब देखना है कि क्या प्रशासन द्वारा जो रोज ही सैकड़ों चालान बिना मास्क और सोशल डिशटेंशिंग का करते आया है इस बाजार को लगवाकर नियमों का उलंघन करने वालों पर कोई कार्यवाही की जाएगी ।
आखिर किसका संरक्षण प्राप्त है इन्हें ??
सवाल अभी शेष है ।
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ