कालीबाड़ी के लोगों ने सौहार्द की मिसाल क़ायम की
बरेली,कालीबाड़ी के लोगों ने सौहार्द की मिसाल क़ायम की,हुआ सम्मान,बीते दिनों हुज़ूर ताजुशशरिया के विसाल के मौके पर देश विदेश से बरेली आये लाखो अकीदतमंदो की सेवा जो बरेली वासियो ने की वो काबिले तारीफ़ मिसाल हैं.
हिन्दू भाईयो ने आगे बढ़कर जो मुरीदों की सेवा की उसके लिये आज जनसेवा टीम की तरह से कालीबाड़ी के लोगों का माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया, जनसेवा टीम के अध्यक्ष पम्मी खाँ वारसी ने कहा कि हमारी बरेली कौमी एकता भाईचारे वाला शहर हैं इस शहर का हर नागरिक सम्मान योग हैं.
यहाँ के नागरिक हर मौके पर प्रेम दिखाकर उन असामाजिक शक्तियों का बहिष्कार करते हैं जो प्रेम और भाईचारे को नुकसान पहुँचाने का कार्य करते हैं। मुरीदों के सेवा करने वाले कालीबाड़ी निवासी मनोज भारती ने कहा कि बाहर से जो भी अतिथि बरेली आये थे,उनकी सेवा करना हमारा कर्तव्य था,और हमारे सभी मोहल्लो के सहयोग से पानी और सर्वत की सबीले लगाई गई थी,आज हम सबको बहुत खुशी हुई के हम सबका मुस्लिम भाईयो ने सम्मान किया।
कालीबाड़ी के रूपकिशोर राजपूत लला ने कहा कि हम सब सबसे पहले इंसान हैं और हर मज़हब इंसानियत की सीख देता हैं। जनसेवा टीम के महासचिव डॉ सीताराम राजपूत ने कहा कि हम सब हमेशा यही चाहते हैं हमारे शहर में जो भी आये वो प्रेम का संदेश लेकर जाये।
सम्मानित होने वालों में मनोज भारती,नीरज रस्तोगी,रोहित,शंकर,किशन,बॉबी, आकाश नन्ही, शोभित,अभिषेक, सागर, बब्लू, दौलत राम,श्रीगोपाल,रूपकिशोर राजपूत लला,तिलकराम,राजेश कुमार,मोहित माहेश्वरी,तुलसीराम,प्रेम भारती, आयुष,डॉ माधव सिंह,कैलेंद्र सिंह,श्याम सिंह लोधी,अशोक कुमार,मनसुख राजपूत आदि लोगों सम्मान कर धन्यवाद दिया गया।
जनसेवा टीम में मुख्य रूप से अतीक हुसैन चाँद,डॉ सीताराम राजपूत,मोहसिन इरशाद,उवैस खान,आमिर उल्लाह आदि रहे।