रुबैला खसरा एक ऐसा टीका है जो बच्चों को कई जानलेवा बीमारियों से बचायेगा ,26 से शुरू!
रुबैला खसरा का टीकाकरण अभियान 26 नवम्बर से चलेगा- रुबैला खसरा टीकाकरण एक ऐसा टीका है जो बच्चों को कई जानलेवा बीमारियों से बचायेगा !
मण्डलायुक्त श्री रणवीर प्रसाद ने आज आई0एम0ए0 हाल में रुबैला खसरा (एम0आर0) टीकाकरण कार्यशाला का दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर मण्डलायुक्त ने कहा कि रुबैला खसरा का टीकाकरण अभियान 26 नवम्बर से चलेगा जो एक माह तक विशेष अभियान के तहत चलाया जायेगा जिसमें 9 माह से 15 वर्ष तक के सभी बच्चों का टीकाकरण किया जायेगा। उन्होने कहा कि रुबैला खसरा टीकाकरण एक ऐसा टीका है जो बच्चों को कई जानलेवा बीमारियों से बचायेगा यहा टीकाकरण सभी बच्चों के लिये अनिवार्य है क्योकि बहुत से बच्चे खसरा रोग के कारण विकलांगता या उनकी असमय मृत्यु हो जाती है और रुबैला (एम0आर0) में कई बच्चों में यह रोग आम तौर पर हल्का होता है जिसमें खारिश, कम डिग्री का बुखार, मिचली और हल्के नेत्र-शोध (कंजेक्टिविटीज) के लक्षण दिखाई पडते है कान के पीछे और गर्दन में सूजी हुई ग्रंथियां सबसे विशिष्ट लक्षण हो सकते है। यह वायरस लडके और लडकियों दोनो को सक्रंमित कर सकता है। उन्होने कहा कि खसरा रुबैला (एम0आर0) का टीकाकरण बहुत सी जानलेवा बीमारियों से बच्चों का बचायेगा। उन्होने कहा कि बरेली जनपद में लगभग 16 लाख बच्चों को टीका लगाया जायेगा। यह टीकाकरण सर्वप्रथम सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चो को लगाया जायेगा सभी सरकारी अस्पतालों, स्वास्थ्य केन्द्रों तथा आगनबाडी केन्द्रों पर लगाये जायेगे। उन्होने कहा कि अधिक जानकारी के लिये सम्बन्धित ए0एन0एम0, आशा, आगनबाडी कार्यकत्री सम्पर्क कर प्राप्त कर सकते है। मण्डलायुक्त ने कहा कि खसरा-रुबैला (एम0आर0) टीकाकरण अभियान केवल स्वास्थ्य विभाग ही नही, बल्कि जो भी सम्बन्धित विभाग है वह अपना पूर्ण सहयोग देकर इस अभियान को सफल बनाये जो आज इस कार्यशाला में उपस्थित नही हुये है उन्हें कल बुलाकर कार्यशाला की जानकारी दी जाये। उन्होने कहा कि खसरा-रुबैला अभियान एक पोलियों जैसा अभियान है जिसमें कई विभागों ने अपना पूर्ण सहयोग देकर पोलियों अभियान को सफल बनाया उसी प्रकार इस अभियान को सफल बनाना। उन्होने सम्बन्धित विभागों को निर्देश दिये कि शासन का जो शासनादेश जारी हुआ है उसे अच्छी तरह देख ले। उन्होने कहा कि एक बात पर ध्यान देना जरुरी है कि जैसे पहले कही पर आग लग जाती है तो, आग बुझाने का कार्य आग लगने के बाद शुरु होता है यदि आग न लगने की व्यवस्था पहले से हो तो आग नही लग पायेगी। इस लिये लोग इस टीकाकरण अभियान को शुरुआत में कबर कर लें जिससे यह रोग फैलने ही न पाये। ए0डी0 प्रमिला गौड, जे0डी0 डा0 आर0सी0 शर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 विनीत कुमार शुक्ला ने खसरा-रुबैला वायरस के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षाधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, एम0ओ0आई0सी0, डाक्टर सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।