आरएसएस का आधुनिक कार्यालय पूर्वांचल की गतिविधियों का होगा केंद्र
संघ के एजेंडे को गति प्रदान करेगा नया कार्यालय
8 दिसम्बर को निवर्तमान सरकार्यवाह भैय्या जी जोशी करेंगे संघ के विभाग कार्यालय का लोकार्पण
सुलतानपुर।अयोध्या- प्रयागराज राजमार्ग पर सुल्तानपुर शहर के नजदीक स्थित कस्बा, महाराणा प्रताप द्वार के पास बने सुल्तानपुर विभाग के नवनिर्मित आरएसएस कार्यालय का आधुनिक भवन पूर्वांचल की गतिविधियों का केंद्र होगा।आगामी 8 दिसंबर को मध्यान्ह 1:00 बजे संघ के निवर्तमान सरकार्यवाह सुरेश जोशी (भैय्या जी जोशी) संघ भवन का लोकार्पण करेंगे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सुल्तानपुर विभाग के नवनिर्मित कार्यालय का नाम प्रो. राजेंद्र सिंह “रज्जू भैया” सदन रखा गया है।शहर के कस्बा में करीब 8 महीनों से संघ भवन का निर्माण चल रहा है।आरएसएस के आधुनिक भवन के निर्माण का कार्य 24 अप्रैल 2021 से प्रारंभ हुआ ,17 फरवरी 2021 को भूमि पूजन किया गया था।8 महीनों में पांच मंजिला इमारत बनकर तैयार हो गई है। संघ के आधुनिक भवन में लिफ्ट की व्यवस्था के साथ लगभग दो दर्जन कमरे,चार सौ लोगों का मीटिंग हाल
सुल्तानपुर से अत्रि कुमार पाठक की रिपोर्ट !