आरएसएस नेता जगदीश गगनेजा, अमित शर्मा, रविंदर गोसाईं और सुल्तान मसीह का केस ट्रेस, चार गिरफ्तार : पंजाब पुलिस
चंडीगढ़, : पंजाब पुलिस ने पंजाब में हिंदू नेताओं की हत्या के तकरीबन सभी केसों को ट्रेस करने का दावा किया हैं। चंडीगढ़ में सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह और डीजीपी सुरेश अरोड़ा ने संयुक्त प्रैस वार्ता करके इस बारे खुलासा किया है। डीजीपी ने बताया कि उन्होंने जगतार जग्गी, यूके से आए जिम्मी समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन्होंने ही जालंधर में आरएसएस नेता जगदीश गगनेजा, अमृतसर में अमित शर्मा, लुधियाना में रविंदर गोसाईं और सुल्तान मसीह का कत्ल किया था। इस मामले में आईएसआई का हाथ है और हत्याओं के तार विदेश से जुड़े हैं। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि पंजाब पुलिस पर लोगों को विश्वाश करना चाहिए। इन मामलों को लेकर लगातार हम कोशिश में जुटे हुए थे। साथ ही पंजाब निवासियों का धन्यवाद भी करूँगा की उन्होंने शांति बनाए रखी।