‘रॉयल स्‍टैग बैरल सिलेक्‍ट लार्ज शॉर्ट फिल्‍म्‍स’ प्रस्‍तुत करते हैं तरुण जैन की ‘अम्‍मा मेरी’

रॉयल स्‍टैग बैरल सिलेक्‍ट लार्ज शॉर्ट फिल्‍म्‍स प्रस्‍तुत करते हैं तरुण जैन की अम्‍मा मेरी

यह फिल्‍म ग्रामीणों के जीवन की जटिलताओं को दर्शाती है, जिसे जाने-माने अभिनेता अनुराग अरोड़ा ने दर्शाया है

नई दिल्‍ली, 19 जुलाई,2019:रॉयल स्‍टैग बैरल सिलेक्‍ट लार्ज शॉर्ट फिल्‍म्‍सपुरस्‍कार प्राप्‍त और नवोदित फिल्‍मकार, तरुण जैन की फिल्‍म अम्‍मा मेरीको लेकर आया है। इस फिल्‍म में मुख्‍य भूमिका अनुराग अरोड़ा निभा रहे हैं और उनके साथ हैं रघुवीर मान और दीक्षा लांबा। इस फिल्‍म में एक गांववाले की परेशानी दर्शायी गयी है, जिसे मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। उसके पास दौलत के नाम पर सिर्फ उसकी मां की फिक्‍स डिपॉजिट है, जिसे वह उसके मरने के बाद ही ले सकता है। इस फिल्‍म में अनुराग अरोड़ा, मुख्‍य नायक बलराम की भूमिका में हैं, उन्‍होंने बखूबी एक मुश्किलभरे जीवन की बारीकियों को दर्शाया है। उन्‍होंने अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों को शुरू से लेकर अंत तक बांधे रखा है।

रॉयल स्‍टैग बैरल सिलेक्‍ट लार्ज शॉर्ट फिल्‍म्‍स’, शॉर्ट फिल्‍म जोनर में सबसे अग्रणी है। स्‍थापित तथा नवोदित फिल्‍मकारों, कहानीकारों के साथ काम कर रहा यह प्‍लेटफॉर्म ओरिजनल और सशक्‍त शॉर्ट फिल्‍म कंटेंट का ठिकाना बन गया है। पिछले कुछ सालों में एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्‍मों के साथ इस प्‍लेटफॉर्म ने सिनेप्रेमियों के लिये फिल्‍म देखने के अनुभव को नये सिरे से परिभाषित किया है। इस प्‍लेटफॉर्म को ना केवल काफी लोकप्रियता मिली है, बल्कि यह भारत में शॉर्ट फिल्‍मों के लिये सबसे विश्‍वसनीय और माना हुआ प्‍लेटफॉर्म बन गया है।

इसके रिलीज के बारे में अपनी बात रखते हुए कार्तिक मोहिंद्रा, पर्नोड रिकार्ड इंडिया के चीफ मार्केटिंग ऑफिसर ने कहा, ‘’दर्शकों की पसंद बदलने के साथ शॉर्ट फिल्‍म इंडस्‍ट्री नाटकीय रूप से तेजी से बढ़ रही है और रॉयल स्‍टैग बैरल सिलेक्‍ट लार्ज शॉर्ट फिल्‍म्‍स’, इस बदलाव को लाने में सबसे आगे रहा है। विभिन्‍न जोनर में ओरिजनल, दमदार और परफेक्‍ट कंटेंट तैयार करते हुए हम भारतीय शॉर्ट फिल्‍म इंडस्‍ट्री में अपनी एक खास जगह बना सकते हैं।‘’

इस फिल्‍म के बारे में बात करते हुए उन्‍होंने आगे कहा, ‘’अपने प्‍लेटफॉर्म पर एक अंतरराष्‍ट्रीय पुरस्‍कार प्राप्‍त फिल्‍म अम्‍मा मेरीको रिलीज करते हुए हमें बेहद खुशी महसूस हो रही है। साथ ही कमाल के फिल्‍मकारों और तरुण जैन तथा अनुराग अरोड़ा जैसे कलाकारों के साथ जुड़ने की हमें खुशी है। ब्रांड की फिलॉसफी के साथ कदम से कदम मिलाते हुए हम प्रतिभाशाली फिल्‍मकारों को हमारे माध्‍यम के जरिये अपनी क्रिएटिविटी प्रदर्शित करने के लिये प्रेरित तथा प्रोत्‍साहित करते रहेंगे।‘’

अम्‍मा मेरी  एक बेजोड़ शॉर्ट फिल्‍म है जिसमें नायक के जीवन को एक गांव में दर्शाया गया है, जोकि अपने पिता की मौत के बाद घर का एक मात्र कमाने वाला बच जाता है।

यह फिल्‍म एक्‍सक्‍लूसिव रूप से सबसे पहले रॉयल स्‍टैग बैरल सिलेक्‍ट लार्ज शॉर्ट फिल्‍म्‍सकी वेबसाइट www.thelargeshortfilms.comपर प्रीमियर की जायेगी। यह एक ऐसा प्‍लेटफॉर्म है, जिस पर भारत के सबसे बेहतरीन फिल्‍मकारों की बनायी सबसे ओरिजनल और प्रेरणादायक शॉर्ट फिल्‍में देखी जा सकती हैं।

फिल्‍म के ट्रेलर का लिंक – https://www.largeshortfilms.com/ammameri

About Royal Stag Barrel Select Large Short Films:

Centered around “Make it Perfect”, Royal Stag Barrel Select Large Short Films has become the destination for Indian short films. The platform has collaborated with successful storytellers from Bollywood who truly stand for originality, creativity and Perfection. Large Short Films has evolved to create an ecosystem for aspiring directors to feature along mainstream Bollywood directors and still be able to create a niche for themselves in the industry.

Royal Stag Barrel Select Large Short Films has released some of the most prodigious and award winning short films with some of the renowned artists and directors from the industry which truly reflects originality, imagination and perfection.  ‘Ahalya’, ‘Interior Café – Night’, ‘Ouch’, ‘Chutney’, ‘Anukul’, ‘Mumbai Varanasi Express’, ‘Khool Aali Chithi’, ‘The School Bag’, ‘Bruno and Juliet’ and ‘Shunyata’, ‘Juice’, ‘Maa’, ‘Chhuri’, ‘Her First Time’ and ‘Iktarfa’ are some of the phenomenal films released in this platform. Barrel Select Large Short Films as the platform for original short films has been the pioneer in popularizing this genre of filmmaking.

 

Follow us on:

 

About Royal Stag Barrel Select

Royal Stag Barrel Select is the premium offering of Royal stag for the discerning consumer who seeks an evolved taste. It is for the young, confident, progressive and inspiring individual who has tasted their first Success; want to be seen as the one with discerning taste, evolving in their journey of life and standing out through perfection. The brand inspires individual who has a desire of magnifying his life in terms of refinement and the assurance of having arrived- making his life grander and richer. Royal Stag Barrel Select drives the brand proposition of “Make it Perfect “

 

For media queries, please contact:

For Pernod Ricard India:

Vaani Malik

Vaani.Malik@pernod-ricard.com

 

For Weber Shandwick:

Priyanka Jaitly

+91 8130081882

Pjaitly@webershandwick.com

I.K Kapoor

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: