डॉक्टर अरुण कुमार व सी ए प्रदीप तिवारी को दिया रोटरी श्री सम्मान
बरेली से निर्भय सक्सेना की रिपोर्ट
बरेली : रोटरी क्लब ऑफ़ बरेली श्री द्वारा आज डॉक्टर्स व सी. ए. डे के अवसर पर डॉक्टर अरुण कुमार व सी ए प्रदीप तिवारी को रोटरी श्री सम्मान देकर सम्मानित किया गया। ईस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता श्री अनिल कुमार एडवोकेट भी उपस्थित रहे । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉक्टर अरुण कुमार नगर विधायक बरेली ने कहा कि डॉक्टर के समर्पण, कार्य के प्रति निष्ठा, ईमानदारी, लगन को सम्मान देने के लिए और उन्हें सलाम करने के लिए डाक्टर्ज़ डे मनाया जाता है और चार्टर अकाउंटेंट डे एक ऐसा दिन है जिस दिन हर उस अकाउंटेंट और चार्टर्ड अकाउंट के कार्य को सम्मान दिया जाता है जो कि हमारे भारत की सभी कंपनियों के बही खाते की रक्षा करते है।
क्लब चार्टर अध्यक्ष साकेत सुधांशु शर्मा ने कहा कि डाक्टर्ज़ डे हमारे देश में 1 जुलाई को मनाया जाता है, जोकि यहाँ के एक महान चिकित्सक की जन्म तिथि के साथ साथ उनकी मृत्यु की तिथि भी है। उनका नाम डॉ विधान चंद्र रॉय था तथा सीए कोर्स का आयोजन आईसीएआई द्वारा किया जाता है। वहीं सीए को लाइसेंस भी आईसीएआई संस्थान देता है। चूंकि इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की स्थापना 1 जुलाई को हुई थी। इसलिए हर साल एक जुलाई को सीए दिवस के रूप में मनाया जाता है।
क्लब सचिव रजत अग्रवाल ने कहा कि हमारे क्लब द्वारा प्रत्येक वर्ष इस प्रकार से विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को रोटरी श्री सम्मान देकर सम्मानित किया जाता है ।
इस दौरान कार्यक्रम में रोहित अग्रवाल, प्रदीप तिवारी, नवनीत अग्रवाल, अजय प्रताप सिंह आदि रोटरी सदस्य उपस्थित रहे ।