ROME- रोम की वेटिकन सिटी के पोप फ्रांसिस से भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की भेंट

बरेली धर्म प्रांत के धर्म अध्यक्ष इग्निशियस डिसूजा स्वामी जी से एक खास मुलाकात में यह जाना की रोम की वेटिकन सिटी के पोप से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी क्या वार्तालाप हुई

और किस चीज पर चर्चा की गई तो बरेली धर्म प्रांत के धर्म अध्यक्ष स्वामी जी ने बताया की वार्ता का निर्धारित समय केवल 20 मिनट था लेकिन दोनों की बात 1 घंटे से भी ज्यादा चली और उसमें बताया गया कि जो पर्यावरण का मुद्दा था न केवल भारत और हमारे एशिया में बल्कि पूरी दुनिया में जो पर्यावरण की चिंता है इसके बारे में और इसके समाधान के लिए काफी बातचीत हुई है दूसरा मुद्दा जो है गरीबी दुनिया में काफी लोग बेचैनी में है और एक गरीबी अवस्था में जीते हैं इसका कारण भी समाज ही होता है और गरीबी को कैसे हटा सकते हैं इस पर भी बातचीत हुई है और स्वामी जी ने यह भी बताया कि पोप फ्रांसिस ने भारत में और पूरी दुनिया में भाईचारा के लिए अवश्य बातें की होंगी माननीय प्रधानमंत्री जी से ताकि विश्व में और भारत में सभी के साथ एकता और शांति हो स्वामी जी ने यह भी बताया कि माननीय प्रधानमंत्री जी पहली बार पोप फ्रांसिस से मिले हैं इसलिए यह एक ऐतिहासिक भेंटवार्ताअवश्य है लेकिन इससे पहले भी जो भी माननीय प्रधानमंत्री रह चुके हैं हमारे भारत में उस जमाने के पोप से मिले हैं जैसा कि उन्होंने बताया कि माननीय जवाहरलाल नेहरू माननीय आई के गुजराल माननीय अटल बिहारी वाजपेई जी श्रीमती इंदिरा गांधी जी इन्होंने सभी ने उस जमाने के पोप के साथ भेंटवार्ता की है और उन्होंने यह भी बताया कि राजनीतिक तौर पर अच्छा है दोनों राष्ट्रों में एक अच्छा संबंध हो जाता है और अन्य राष्ट्रीय को लिए भी एक संदेश चला जाता है कि नेता लोग मिल रहे हैं धार्मिक और राजनीतिक ताकि विश्व की भलाई के लिए काम कर सकें और स्वामी जी ने यह भी बताया कि इससे बीजेपी का भी कुछ फायदा होगा क्योंकि इलेक्शन आ रहे हैं और उन्होंने यह भी बताया कि फायदा तब होगा कि जब धर्म को लेकर जो भी समस्याएं उठती है और तनाव आ जाते हैं तो इन सब का समाधान माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का दायित्व होगा इस देश को एकता और शांति में आगे बढ़ाने का यदि धर्म को लेकर कहीं पर समस्याएं आती है तो देश एक नहीं रह पाता स्वामी जी से यह भी जाना है कि इन दिनों प्रचारक को पर जो निरंतर हमले हो रहे हैं प्रार्थना सभा में जाकर गिरजा घरों को तोड़कर या फिर पादरियों को सताया जा रहा है पासबानो को झूठे केसों में फंसाया जा रहा है इस पर स्वामी जी ने कहा कि पिछले 4 साल से कुछ गिरजा घरों में जाकर पवित्रता को भंग करते हैं और काफी नुकसान पहुंचाते हैं और लोगों को मारते पीटते भी हैं और बेगुनाह लोगों को थाने तक भी पहुंचा दिया है और कुछ लोगों को जेल में भी भेज दिया है इसमें जो हाथ है कुछ छोटे-छोटे ऐसे झुंड है जो अशांति फैलाते हैं और यहां वहां समाज में तनाव फैलाने का काम करते हैं ऐसे नहीं होना चाहिए हमारे देश में जबकि हमारे देश का इतिहास देखा जाए तो यहां पर हमेशा शांति रही है और भाईचारा रहा है और जब दुख लगता है जब कुछ लोग अपने हाथ में कानून को लेते हैं और काम करने लगते हैं प्रशासन की भी जिम्मेदारी होती है कि तुरंत एक्शन ले जो ऐसे कार्य करते हैं क्योंकि यह सब रुकना चाहिए और उन्होंने माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से अनुरोध व्यक्त किया कि जब भी ऐसी घटनाएं होती हैं उस पर तुरंत सख्त कार्यवाही दे

 

 

बरेली से सीनियर संवादाता संगीता सिंह के साथ नीरज सिंह की खास रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: