समाज की मुख्यधारा के निर्माण में महिलाओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण -:एडीसीपी सेंट्रल लखनऊ
समाज निर्माण में महिलाओं की भागीदारी किसी स्तर पर कम नहीं है बल्कि पुरुषों से ज्यादा है
8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में मनाए जाने के अवसर पर आज यह बातें एडीसीपी लखनऊ सेंट्रल चिरंजीवी नाथ सिन्हा ने आज लखनऊ के महिला थाने में आयोजित कार्यक्रम में महिला पुलिसकर्मियों को सम्मानित करते हुए कहीं सिन्हा ने कहा कि समाज की मुख्यधारा के निर्माण में महिलाओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है समाज के सभी वर्गों की सुरक्षा सुनिश्चित करने एवं सामाजिक सरोकारों को निभाने में पुलिस विभाग की महिला अधिकारियों एवं कर्मचारियों का योगदान अप्रतिम है उन्होंने महिला अधिकारियों व पुलिसकर्मियों अनेकानेक चुनौतीपूर्ण अवसरों पर अतिरिक्त प्रयास एवं ऊर्जा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन किया है उन्होंने बताया कि आज महिला दिवस के अवसर पर लखनऊ के पुलिस कमिश्नर सुजीत कुमार पांडे ने 29 ऐसी महिला पुलिस कर्मियों व अधिकारियों को उनके उत्साहवर्धन के लिए चुना है जिन्हें आज सम्मानित करके अपने आप को सम्मानित महसूस कर रहे हैं सिन्हा ने आज आयोजित कार्यक्रम में महिला थाना प्रभारी श्रीमती शारदा चौधरी , प्रभारी निरीक्षक डायल 112 श्रीमती शिवा शुक्ला ,अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक महिला थाना श्रीमती सुनीता वर्मा सहित महिला पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया कार्यक्रम में लखनऊ महिला थाने के सार्थक एवं उल्लेखनीय प्रयासों द्वारा ऐसे 14 दंपतियों को भी सम्मानित किया गया जिनका वैवाहिक जीवन प्रभावित हो रहा था और महिला थाने के प्रयासों द्वारा उनका वैवाहिक जीवन को पुनः सुखमय बनाने हेतु महिला थाने की अधिकारियों और पुलिसकर्मियों द्वारा सराहनीय प्रयास किया गया और आज उनका वैवाहिक जीवन सुखमय है इस अवसर पर कार्यक्रम की आयोजक और लखनऊ महिला थाना की प्रभारी निरीक्षक श्रीमती शारदा चौधरी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि वरिष्ठ जनों के प्रोत्साहन से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है उन्होंने कहा कि हमारे प्रयासों से जिनका परिवार टूटने से बचा और अब वह सुखमय वैवाहिक जीवन व्यतीत कर रहे हैं उन सभी को इस अवसर पर मैं शुभकामनाएं देती हूं और ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि उनका परिवार सदैव सुखमय वैवाहिक जीवन व्यतीत करें
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़ लखनऊ