रोहित शर्मा ने हासिल किया एक खास मुकाम, विश्व रिकॉर्ड की बराबरी
भारत ने ब्रिस्टल में खेले गए तीसरे टी-20 मुकाबले में इंग्लैंड को 7 विकेट से हरा दिया। भारत की इस जीत के हीरो बने सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा। 199 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही पहला विकेट शिखर धवन(5) के रूप में महज 21 रन पर गिर गया।
जिसके बाद भारतीय पारी की जिम्मेदारी पूरी तरह से रोहित शर्मा के कंधों पर आ टिकी जिसे रोहित ने बखूबी निभाया और नाबाद शतक लगाकर अपनी टीम को इंग्लैंड की धरती पर पहले टी-20 सीरीज जितवाकर इतिहास रच दिया।
एक छोर पर रोहित ने अकेले ही अंग्रेज गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी। रोहित ने केएल राहुल के साथ दूसरे विकेट के लिए 41, कप्तान विराट कोहली के साथ तीसरे विकेट के लिए 89 रन जोड़े कप्तान विराट के आउट होने के बाद रोहित ने हार्दिक पांड्या के साथ चौथे विकेट के लिए अविजित 50 रन जोड़कर इंग्लैंड में टी-20 सीरीज जीतकर इतिहास रच दिया।