Bareilly-डंपर में पीछे से घुसी रोडवेज़ की बस, दो दर्जन से ज़्यादा घायल
बरेली दिल्ली से बरेली आ रही रोडवेज की बस ने खड़े डम्पर में पीछे से मारी टक्कर कई 28 यात्री हुए घायल पुलिस ने मौके पर पहुँच कर घायल यात्रियों को भिजवाया
जिला अस्पताल सुबह सुबह कोहरे की वजह से हुआ हादसा सीबीगंज थाना क्षेत्र के झुमका चौराहे की घटना । शुक्रवार सुबह डिवाडर से टकराई बस के यात्रियों की हाल में सुधार नहीं हुआ। तब तक शनिवार सुबह एक और भीषण हादसा हो गया। लखनऊ से देहरादून जा रही रोडवेज की बस बरेली के झुमका चौराहे के पास खड़े एक डंपर में जा घुसी। हादसे में करीब 28 यात्रियों के घायल होने की सूचना है। घायलों में अवनीश मिश्रा , सत्यम मिश्रा , शिवम शुक्ला , विश्वनाथ , रंजीत पाल , सादा राम , धर्मेंद्र अधिकांश घायल गुड़वारा जिला बाराबंकी निवासी हैं । मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायल यात्रियों को जिला अस्पताल पहुँचाया गया । जहां उनका इलाज किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि यहां पर कई यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई है। कोहरे में दिखाई नहीं दिया डंपर दरअसल, शनिवार सुबह करीब 2 बजे लखनऊ से केसरबाग डिपो की यूपी 33 एटी 5455 नंबर की बस देहरादून के लिए रवाना हुई। बस सुबह करीब 7 बजे बरेली होते हुए देहरादून के लिए जा रही थी। इसी बीच झुमका तिराहे से कुछ दूरी पहले सड़क निर्माण में बजरी ले जाने वाला डंपर खड़ा था। बताया जा रहा है कि कोहरा होने की वजह से चालक डंपर को देख नहीं सका और बस की रफ्तार तेज होने की वजह से बस डंपर में जा घुसी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस के परखच्चे उड़ गए। बस का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। चालक को भी गंभीर चोटे लगी है। फिलहाल पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल को भेज दिया है। हादासा होते ही मच गई चीख-पुकार बस के डंपर में भिड़ते यात्री तेजी से एक-दूसरे के ऊपर गिरे। किसी के सिर में चोट लगी तो कई के दांत टूट गए। पूरी बस के अंदर चीख-पुकार मच गई। किसी तरह यात्रियों ने पुलिस को फोन किया। आनन फानन में सीबीगंज पुलिस मौके पर पहुंची। तत्काल एंबुलेंस को फोन किया गया। एंबुलेंस से सभी घायल यात्रियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि अभी कई यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !