धौरा टांडा में सड़कें है बेहाल
बरेली : विकास को दर्शाता धौरा टांडा मुख्य सड़क के गड्ढों में तब्दीली धौरा टांडा बरेली 4 दर्जन राइस मिल लो वर्क आई लघु उद्योग को समेट जिले की नगर पंचायतों में धौरा टांडा का हाल बेहद विकास के मामले में चिंतित है। बरेली से कस्बे को जोड़ने वाली प्रमुख सड़क का हाल सिर्फ गड्ढे ही गड्ढे ऊपर से उनमें भरा पानी आम जनमानस को झकझोर कर रहा है दिन भर छोटी से लेकर बड़ी गाड़ियों का आवागमन व्यापारिक क्षेत्र होने के नाते लोड वाहन से पढ़ो गुजरते रहते हैं, मगर हालात ऐसे हैं पूरी सड़क राम भरोसे हैं कभी सुख सुख तो कभी टेंपो पलट रहा है आम बात है जिससे राहगीरों को छोटे लगती रहती है मगर विकास की अनदेखी करते यहां के जनप्रतिनिधि कतई मौन साधे बैठे हैं शायद कोई बड़ी दुर्घटना का इंतजार है क्षेत्र के ओमप्रकाश गंगवार विजय पाल गंगवार मकसूद अहमद गरीब अली गद्दी नदीम अहमद अमन कुमार विशाल आजम नबी हसन छोटे आदि क्षेत्र वासियों ने अति शीघ्र सड़क का पूर्णिमा कराने की शासन में मांग की है।
बरेली से अर्शी खान की रिपोर्ट