बरेली- 17 जुलाई को RLD की सभा, आ रहे हैं जयंत चौधरी
बरेली, 17 को RLD की एक बड़ी सभा बैठक के दौरान अशफ़ाक अली खां पूर्व मंत्री ,प्रदेश अध्यक्ष RLD अल्फसंख्यक प्रकोष्ट ने बताया 17 जुलाई को होटल रोहिला में एक सभा का आयोजन होगा सभा मे किसानों की समस्या को लेकर सरकार के खिलाफ धावा बोल रैली होगी बैठक के दौरान जिला अध्यक्ष बाकर अली ने बताया राष्टीय अध्यक्ष जयंत चौधरी बरेली आ रहे है, सभा के मुख्य अतिथि जयंत चौधरी होंगे.