मुजफ्फरपुर की घटना को लेकर राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने सरकार को अरे हाथो लिया
मुज़्ज़फरपुर बालगृह में हुए यौन शोषण के मामले पर बिपक्ष ने आपत्ति व्यक्त करते हुए सीएम नीतीश जे इस्तीफा की मांग की है पर जदयू नेता नीरज कुमार ने कहा कि मैं बिपक्ष से यह जानना चाहता हूं कि इस मामले के उद्भेदन और अनुसंधान में बिपक्ष की क्या भूमिका है सरकार ने बाल सुधार गृह के कार्यकलापों की जांच के लिए एजेंसी बनाया अबतक 10 से ज़्यादा लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है एनजीओ चलाने वाले कानून के जद में है। पूरे मामले पर राज्य सरकर गंभीरता से लगी है।
पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने विशेष राज्य के दर्जा को लेकर कहा पीएम मोदी ने साफ कर दिया है कि किसी भी राज्य को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया जा सकता तो नीतीश कुमार चुनावी फायदा लेने के एक ही राग बार-बार क्यों अलापते है अगर बिहार के सच्चे हिमायती है तो चंद्रबाबू नायडू की तरह सरकार से अलग होकर आंदोलन करे तब समझेंगे की इनकी मंशा साफ है वरना यही समझेंगे की चुनावी स्टंट है।