बिहार में नीतीश की सरकार निकम्मे और नपुंसक की सरकार है : राजद जिला अध्यक्ष अशोक राम
मंगलवार की शाम जमुई के अम्बेडकर चौक पर राजद कार्यकर्ता ने राज्य सरकार की भ्रष्ट नीति के खिलाफ एक दिवसीय धरना दिया। उसके बाद कचहरी चौक पर राजद कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का पुतला दहन किया। और साथ ही राज्य सरकार को नपुंसक सरकार की संज्ञा देते हुए जमकर नारेबाजी भी की।
मौके पर उपस्थित राजद के जिला अध्यक्ष अशोक राम ने कहा कि मुजफ्फरपुर बाल गृह में बच्चियों के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में दुष्कर्मी को फांसी की सजा देने व कई मांगों को लेकर राज्य सरकार के खिलाफ एक दिवसीय धरना दिया गया है। आगे उन्होंने कहा किबिहार में सुशासन के नाम पर कुशासन की सरकार चल रही है।आये दिन बिहार में बलात्कार और आपराधिक घटनाएं बढ़ गई हैं।और अपराधी को सजा नहीं मिल रही है।जिससे अपराधी का मनोबल और बढ़ता जा रहा है।
बिहार की मौजूदा सरकार एकदम निकम्मी और नपुंसक होकर रह गई है। हम लोग ऐसी सरकार को हटा कर ही रहेंगे। बलात्कार जैसी घटना से पीड़ित बच्चियों को न्याय दिलाने के लिए राष्ट्रीय जनता दल सड़क से लेकर संसद तक लड़ाई लड़ेगी।
इधर जमुई राजद के जिलाध्यक्ष ने जमुई जिलाधिकारी के माध्यम से अपनी मांगों को लेकर महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा।मांगों में मुख्य रूप से मुजफ्फरपुर बालगृह में 31 बच्चियों और छपरा एवं दरभंगा में छात्रावास की बच्चियों के साथ बलात्कार करने वाले दोषियों को फांसी की सजा हो।
-जमुई जिला को अकाल और सुखाड़ घोषित किया जाए।
-जमुई जिला में सभी योजनाओं, मनरेगा और पंचम वृत्त आयोग में खुलेआम होने वाले कमीशनखोरी बंद हो।
-जिला के खाद्य आपूर्ति विभाग के द्वारा जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों से प्रत्येक माह नाजायज 2500 रुपये की वसूली की जाती है।उसपर अंकुश लगाया जाए।
इसके साथ कई मांगे शामिल हैं। राजद कार्यकर्ता ने नितिश कुमार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री कुम्भकर्णी नींद में सोया हुआ है।घटनाओं से ऐसे बेखबर हैं कि जैसे कुछ हुआ ही नहीं है।अब वक्त आ गया है नीतीश कुमार को गद्दी छोड़ने का।
रिपोर्ट,मो.अंजुम आलम,जमुई (बिहार)