तीन तलाक पर विवादित बयान दिया रियाज अहमद ने
बरेली पहुंचे समाजवादी पार्टी के अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष रियाज अहमद ने तीन तलाक पर विवादित बयान दिया है. उनके बयानों के अनुसार अवैध संबंधों की वजह से पति एक बार में तीन तलाक देता है. वहीं उन्होंने महिला आरक्षण बिल में मुस्लिम महिलाओं के लिए अलग से 8% आरक्षण की मांग की है. इतना ही नहीं उन्होंने तीन तलाक के मुद्दे पर यह भी कहा कि तलाक के मामले अदालतों में हिंदुओं के सबसे ज्यादा जबकि मुस्लिमों के सबसे कम है.
VO1- दरअसल समाजवादी पार्टी कार्यालय पर रियाज अहमद ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा की तीन तलाक एक बार में इसलिए दिया जाता है ताकि अगर कोई मर्द अपनी पत्नी को किसी गैर मर्द के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख ले तो उसे 3 तलाक दे दे या फिर उस महिला की हत्या कर दे. इसलिए जान बचाने के लिए एक बार मे 3 तलाक़ विकल्प के रूप में रखा गया है. वहीं उन्होंने कहा कि भाजपा मुस्लिम महिलाओं की इतनी बड़ी शुभचिंतक है तो महिला आरक्षण बिल में मुस्लिम महिलाओं को अलग से 8% आरक्षण दे इसके अलावा तीन तलाक के मुद्दे पर बोलते हुए उन्होंने आंकड़े गिनाते हुए कहा कि अदालतों में सबसे ज्यादा केस तलाक के हिंदुओं के हैं. जबकि सबसे कम मुसलमानों के हैं.