नदी अधिकार यात्रा आज 18 वें दिन जारी, अबतक 396 किलोमीटर की पदयात्रा

पदयात्रा में पहुंचे छत्तीसगढ़ विधायक कुँवर सिंह निषाद बसवार जैसी घटना और कहीं न हो इसलिए संघर्ष जरूरी: कुवँर सिंह निषाद

बसवार के पीड़ित परिवार भी यात्रा में चल रहे हैं योगी पुलिस का पैर पकड़कर नाव तोड़ने से रोका था, पर हमारी आवाज नहीं सुनी: वंदना निषाद सरकार की मंशा और नीति निषाद समाज के खिलाफ: वन्दना निषाद निषाद समाज के खिलाफ नीतिगत उत्पीड़न कर रही है योगी सरकार: देंवेंद्र निषाद अतिपिछड़ा समाज के साथ धोखेबाजी किये हैं योगी आदित्यनाथ: ओमप्रकाश ठाकुर बलिया के माझी घाट तक जाएगी नदी अधिकार यात्रा निषाद बाहुल्य गांवों में हो रहा है सघन सम्पर्क जगह जगह हो रही है बैठकें !

 

लखनऊ से ब्यूरो चीफ़ राघवेंद्र सिंह,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: