रिश्वत के आरोप में कमिश्नर ने परियोजना अधिकारी विनय कुमार पर कराया मुकदमा दर्ज !
प्रधानमंत्री आवास के लिए रिश्वत मांगना डूडा के परियोजना अधिकारी को महंगा पड़ गया ! कमिश्नर ने परियोजना अधिकारी विनय कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी !
फ़रीदपुर थाना के लाइन पार मठिया मोहल्ले की मीरा देवी ने समाधान दिवस में अफसरों को रो रो कर शिकायत की ! मीरा देवी ने आरोप लगाया कि वो गरीब विधवा हैं और कई सालों से झोपड़ी में रहकर जीवन बिता रही हैं !कुछ दिन पहले उसने सम्पूर्ण समाधान दिवस में सरकारी आवास बनवाने की गुहार लगाई थी। कुछ दिन बाद डूडा के परियोजना अधिकारी विनय कुमार कर्मचारियों के साथ मीरा देवी के घर पहुंचे। महिला का आरोप है कि उन्होंने आवास मंजूर करने के लिए दस हजार रुपये की रिश्वत मांगी। महिला की शिकायत पर कमिश्नर रणवीर सिंह ने नाराजगी जताई ! कमिश्नर ने परियोजना अधिकारी से जवाब मांगा तो वो कोई उत्तर नहीं दे पाए ! इसके बाद कमिश्नर ने फ़रीदपुर के इंस्पेक्टर सतीश कुमार को तत्काल एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए ! परियोजना अधिकारी के खिलाफ़ फ़रीदपुर थाने में रिश्वत मांगने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है !