कब-कहां हुआ ऋषभ पंत का एक्सीडेंट जानें 10 बड़े अपडेट-Rishabh Pant Car Accident

टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत कार हादसे में बाल-बाल बच गए हैं. वह अपनी मर्सिडीज कार से दिल्ली से होम टाउन रूड़की जा रहे थे. इसी दौरान कार डिवाइडर से टकरा गई और पूरी तरह जलकर खत्म हो गई. आइए 10 पॉइंट्स के जरिए जानते हैं इस घटना से जुड़े सभी बड़े अपडेट्स

भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत कार एक्सीडेंट में बुरी तरह घायल हुए हैं. पंत को जनवरी में होने वाली श्रीलंका के खिलाफ अगली वनडे और टी20 सीरीज में नहीं चुना गया था. इसके बाद पंत दिल्ली से अपने होम टाउन रूड़की जा रहे थे. इसी दौरान उनकी कार दुर्घटना का शिकार हो गए

ऋषभ पंत गाड़ी का शीशा तोड़कर बाहर निकले थे, जिसके बाद तुरंत ही स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. यहां उन्हें प्राथमिक इलाज देने के बाद देहरादून के मैक्स अस्पताल के लिए रेफर किया गया. आइए 10 पॉइंट्स के जरिए जानते हैं इस घटना से जुड़े सभी बड़े अपडेट्स

ऋषभ पंत की कार एक्सीडेंट के 10 बड़े अपटेड्स

1.    चोट के कारण श्रीलंका सीरीज से बाहर होने के बाद ऋषभ पंत दिल्ली से रूड़की जा रहे थे. वह मर्सिडीज कार को खुद ड्राइव कर रहे थे.

2.    इसी दौरान ऋषभ पंत को कार चलाते समय नींद की झपकी आई. तभी कार अनिंयत्रियत होकर डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई.

3.    ये कार हादसा शुक्रवार सुबह करीब 5:30 बजे हुआ. यह एक्सीडेंट रूड़की के पास मोहम्मदपुर जाट पर हुआ

4.    ऋषभ पंत हादसे के बाद विंड स्क्रीन तोड़कर बाहर निकले. इसमें स्थानीय लोगों ने उनकी मदद की. इसके बाद कार में भीषण आग लग गई

5.    ऋषभ पंत को बाहर निकालने के बाद स्थानीय लोगों ने 108 नंबर पर कॉल कर एम्बुलेंस को बुलाया और पंत को रूड़की अस्पताल में सुबह करीब 6 बजे भर्ती कराया

6.    स्थानीय अस्पताल में पंत को प्राथमिक इलाज दिया गया. उनके सिर और पैर पर गंभीर चोट थी. पहले एक्स-रे में फ्रैक्चर नहीं निकला था.

7.    इमरजेंसी में ट्रीटमेंट देने वाले डॉक्टर सुशील नागर ने जांच करने के बाद कहा कि ऋषभ पंत को बड़ी चोट सिर और घुटने में लगी है

8.    इसके बाद ऋषभ पंत को देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में रेफर किया गया. उन्हें तुरंत ही एम्बुलेंस से देहरादून ले जाया गया.

9.    ऋषभ पंत को पहले से ही पैर में चोट लगी थी. इसी कारण बीसीसीआई ने उन्हें श्रीलंका सीरीज से आराम देकर स्ट्रैंथ ट्रेनिंग के लिए NCA भेजा था

10.  एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने कि हादसे के वक्त ऋषभ पंत गाड़ी में अकेले थे. देहरादून के मैक्स अस्पताल में पंत के साथ उनकी मां भी हैं.

हरिद्वार में हुआ था ऋषभ पंत का जन्म 

ऋषभ पंत का जन्म 4 अक्टूबर 1997 को उत्तराखंड के हरिद्वार में हुआ था. उनकी मां का नाम सरोज पंत है. उनके पिता राजेंद्र पंत का देहांत 2017 में हो गया था. पंत की बहन साक्षी भी सोशल मीडिया सेंसेशन हैं. पंत ने 1 फरवरी 2017 को इंग्लैंड के खिलाफ बेंगलुरू टी20 मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. उन्होंने टीम इंडिया के लिए पहला टेस्ट मैच अगस्त 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम में खेला.

ऋषभ पंत का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर

33 टेस्ट मैच खेले   –   2271 रन बनाए    –  5 शतक जड़े
30 वनडे मैच खेले   –   865 रन बनाए    –  1 शतक जड़े
66 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले   –   987 रन बनाए – 3 फिफ्टी लगाई

ब्यूरो रिपोर्ट , आल राइट्स मैगज़ीन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: