रिदम रूहानी की” वेट करदी” एल्बम ने मचायी धूम,डॉक्टर हरमीत कौर ने किया धमाल !
नॉर्थ सिटी एक्सटेंशन की रहने वाली डॉक्टर हरमीत कौर उर्फ रिदम रूहानी का नया म्यूज़िक एल्बम “वेट करदी” यूं ट्यूब पर धमाल मचाये है !
ये जानकारी देते हुए कलाकार डॉक्टर हरमीत कौर और उनके पति गुरमीत कौर ने बताया कि एल्बम प्रसिद्ध एल्बम कम्पनी टी सीरीज द्वारा प्रोमोट किया गया है ! सोशल मीडिया पर लाखों लोग देख रहे हैं।डॉक्टर हरमीत कौर पटियाला की रहने वाली है और बरेली मे ससुराल है ! ४ वर्ष की आयु से संगीत का शौक हैं और आज इस मुकाम पर पहुंचने का श्रेय अपने माता पिता और पति को देती हैं।और इस एल्बम से अर्जित आय गरीब बच्चों को निशुल्क संगीत की तालीम देने पर खर्च करेंगी। रिथम रूहानी की पहले भी एक एल्बम “तस्वीर” नाम से म्यूज़िक एल्बम मार्केट में नाम कर् चुकी है।वेट कर दी में पुरुष की भूमिका में नजर आने वाले गुरमीत सिंह सचदेव पेशे से व्यवसाई है और एक अस्पताल भी चलाते हैं और एक साफ सुथरे संगीत की बढ़ावा देते है !