रिक्शा चालक ने दरोगा पर लगाया पिटाई का आरोप , एसएसपी ऑफिस में की शिकायत।
बरेली। विजय पाल पुत्र ननकी पशु नगला थाना भोजीपुरा का है और किला पर स्टैंड पर रहकर रिक्शा चलाता है
विजय का मोबाइल चोरी हो गए उसने इसकी लिखित शिकायत किला चौकी प्रभारी मुकेश को दी , विजय का आरोप है कि 15 दिसम्बर को जब विजय अपने मोबाइल का पता लगाने दरोगा मुकेश के पास गया तो दरोगा ने मारा पीटा और दांत तोड़ दिया जाति सूचक शब्दो का प्रयोग किया विजय ने थाना किला में इसकी शिकायत की तो किसी ने नही सुनी आज एसएसपी के दफ्तर न्याय मांगने पहुंचा