एस.एस.बालिका उच्च विद्यालय में क्यूज प्रतियोगिता का आयोजन कर छात्राओं को किया गया पुरस्कृत
~राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय की दर्जनों छात्राओं ने क्यूज प्रतियोगिता में लिया भाग
जमुई:-बुधवार को पेट्रोलियम उत्पादन के संरक्षण को लेकर जागरूक करने के उद्देश्य से शहर स्थित राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय में पीसीआरए एवं पेट्रोलियम संरक्षण अनुसंधान तथा लव कुश एजेंसी के संयुक्त तत्वावधान में छात्राओं के बीच निबंध,पेंटिंग एवं क्विज प्रतियोगिया का आयोजन किया गया।इस दौरान क्विज में 46,निबंध में 24 एवं चित्रकला में 22 छात्राओं ने भाग लिया। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान निशु कुमारी,द्वितीय स्थान अंशु कुमारी एवं तृतीय स्थान ज्योति कुमारी को प्राप्त हुआ।इसी तरह क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान निशु कुमारी,द्वितीय स्थान गायत्री कुमारी एवं तृतीय स्थान पर ज्योति कुमारी रही।इसके अलावा चित्रकला में प्रथम स्थान कमाक्षी कुमारी,द्वितीय स्थान पूनम कुमारी एवं तृतीय स्थान राजनंदनी कुमारी को मिला।
वहीं विद्यालय के प्राचार्य शशि
शेखर प्रसाद के द्वारा इस प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितीय
एवं तृतीय स्थान पाने वालीछात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया।और साथ ही प्राचार्य के द्वारा छात्राओं का मनोबल भी बढ़ाया गया।मौके पर लव कुश गैस एजेंसी के प्रबंधक राजेश कुमार सिन्हा ने कहा कि छात्राओं में जागरूकता लाने को लेकर इस तरह का कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य शशि शेखर प्रसाद,अश्वनी कुमार,सोनू आलम,सौरभ कुमार,अकाश परिहार,राजेन्द्र प्रसाद सहित बड़ी संख्या में स्कूली छात्रा मौजूद थी।