Gaya News:कोषांगों के कार्यों की हुई समीक्षा।
कोषांगों के कार्यों की हुई समीक्षा।
गया।जिलाधिकारी, गया अभिषेक सिंह व वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा की संयुक्त अध्यक्षता में कोषांगों के कार्यों की समीक्षा की गयी। क्वॉरेंटाइन कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्री नरेश झा ने बताया कि आज तक कुल 94 संदिग्ध मामले आए हैं, जिनमें 86 मामले अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल, 01 अनुमंडलीय अस्पताल, टिकारी एवं 7 मामले अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, महकार के हैं। आज केवल 01 मामला अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में आया है। कुल 77 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है, जिनमें 03 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, महकार एवं 74 अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल से किये गए हैं। आज की तिथि में 18 लोग आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं, जिनमें अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल में 13, अनुमंडलीय अस्पताल, टिकारी में 01 एवं अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, महकार में 4 भर्ती हैं। कुल 04 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं।
जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक संतोष कुमार ने बताया कि जिले में 13 क्वॉरेंटाइन सेंटर और बढ़ा दिया गया है, अब कुल क्वॉरेंटाइन सेंटर 333 हो गए हैं, जिसकी क्षमता 5084 लोगों का है। कुल संदिग्ध मामलों की संख्या 10723 है, जिनमें 9284 होम क्वारंटाइन तथा 811 व्यक्ति क्वारंटाइन में रखा गया है। 628 व्यक्ति से बाहर आ चुके हैं।
ज़िलाधिकारी ने कहा कि अब L1 वाले व्यक्ति को सिद्धार्थ इंटरनेशनल क्वारंटाइन सेन्टर में रखा जाएगा। उन्होंने सभी क्वारंटाइन सेन्टर का निरीक्षण करने हेतु पदाधिकारियों की टीम गठित करने के निर्देश दिए।
कॉल सेंटर के प्रभारी सह सहायक समाहर्ता के०एम० अशोक ने बताया कि अब प्राप्त कॉल की संख्या में बहुत कमी आई है।
बैठक में बताया गया कि आज भी 03 टीमों द्वारा असहाय एवं निर्धन लोगों के बीच खाद्यान्न पैकेट का वितरण कराया गया है, साथ ही अनुमंडल स्तर पर संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा भी राहत पैकेट का वितरण करवाया गया है। शहरी क्षेत्र के आपदा राहत केंद्रों पर आज 524 असहाय निर्धन लोगों को खाना खिलाया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि क्वॉरेंटाइन सेंटर पर रखे गए वैसे लोग, जिनके 14 दिन पूरे हो गए हैं, उन्हें होम क्वारंटाइन पर रखा जाए।
जिला पशुपालन पदाधिकारी ने बताया कि आज भी शहरी क्षेत्र में घूम-घूम कर पशु चारा का वितरण किया गया है। प्रभारी जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ने बताया कि लॉक डाउन के अवधि में ड्रोन कैमरा से निगरानी रखा जा रहा है।
सौरभ कुमार,गया बिहार