कोविड-19 के तहत डीएम ने एकीकृत कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेंटर में की समीक्षा बैठक

 उन्होंने बैठक के दौरान निर्देश दिए कि कन्ट्रोलरूम के माध्यम से एलवन अस्पताल, एलटू अस्पताल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बागवाला में भर्ती मरीजों से वार्ता कर उनसे खानपान, स्वास्थ्य, अस्पताल परिसर में साफ सफाई के बारे में जानकारी की जाए। कन्ट्रोलरूम के माध्यम से मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही सेवाओं में यदि कहीं कोई समस्या है तो उसको संज्ञान में लेकर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
डीएम ने कहा कि कोविड मरीज मिलने के बाद ग्रामीण क्षेत्र एवं शहरी क्षेत्र में काॅंटेक्ट ट्रेसिंग की प्रगति में सुधार किया जाए। आरटीपीसीआर टेस्टिंग अधिक से अधिक होनी चाहिए, साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों की समय से सैम्पलिंग पर प्रमुखता जोर दिया जाए। आरआरटी टीमों द्वारा यह भी सुनिश्चित किया जाए, होम आइसोलेट मरीज हर हाल में स्वास्थ्य विभाग के होम आइसोलेशन एप का प्रयोग करें। कोविड-19 के संक्रमण से बचाव को दृष्टिगत रखते हुए सर्विलांस टीम द्वारा घर घर जाकर कोरोना से बचाव हेतु नियमित रूप से मास्क पहनने एवं सामाजिक दूरी का पालन करने हेतु जागरूक किया जाए।
इस अवसर पर सीएमओ डा0 अरविंद कुमार गर्ग, एसीएमओ बीडी भिरौरिया, सतीश चन्द्र नागर आदि मौजूद रहे।
लखनऊ से ब्यूरो चीफ राघवेंद्र सिंह(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: