जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार की अध्यक्षता में विकास कार्यों एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में आयोजित
जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार की अध्यक्षता में विकास कार्यों एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में आयोजित
बरेली 25 जून 2020। जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार की अध्यक्षता में विकास कार्यों एवं निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार में आयोजित हुई।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि आईजीआरएस व तहसील दिवस तथा मुख्यमंत्री सन्दर्भ आदि की शिकायतें पेन्डिग में न रखी जाए, उनका निस्तारण शीघ्र किया जाए। कोई भी शिकायतें पेन्डिग में रहे। उन्होंने मुख्य पशुचिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि तहसील आंवला के ग्राम गुलाडिया में पशु सेवा केन्द्र बनना है, उसके लिए जमीन शीघ्र चिन्हित कर कार्य प्रारम्भ किया जाए।
जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिस विभाग के लिए जमीन से सम्बन्धित प्रकरण है उसके लिए अपर जिलाधिकारी प्रशासन से मिलकर जमीन के मामले का निस्तारण करा सकते है। उन्होंने विद्युत विभाग को निर्देश दिए कि विकास खण्ड भुता के ग्राम गुलाबनगर में विद्युत पोल नदी के कटान से गिर सकता है उसको देख लें, साथ ही बाकरगंज में हाईटेंशन पोल देखकर ठीक कराएं।
जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग द्वारा बनायी गई सड़कों की समीक्षा के दौरान पाया कि प्रगति रिपोर्ट ठीक से नहीं बनाई गई जिस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए एक पत्र देने को जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी को निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि जो सड़के टुटी है उनकी शीघ्र मरम्मत करायी जाए खासतौर पर जिस पर ज्यादा आवागमन रहता है। जिलाधिकारी ने निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी सम्बन्धित अधिकारियों व सम्बन्धित एजेन्सियों को निर्देश दिए कि जो निर्माण कार्य अधूरे है उनका शीघ्र निर्माण कार्य पूर्ण कराया जाए। उन्होंने कार्यदायी संस्था को निर्देश दिए कि जो निर्माण कार्य पूर्ण हो गए है उनको सम्बन्धित विभाग को हैण्डओवर करें।
जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वृक्षारोपण का जो लक्ष्य दिया गया है, वन विभाग की नर्सरी से पौधे प्राप्त कर ले।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, मुख्य चिकित्साधिकारी, सहित सम्बन्धित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।