Bareilly-तहसील में लम्बित वादों के ढेर पर राजस्व मन्त्री नाराज़, शीघ्र निस्तारण के कडे निर्देश
मन्त्री बनने के बाद पहली बार यहां पहुंचे राजस्व राज्य मन्त्री छत्रपाल गंगवार का भाजपाइयों ने अगवानी कर जोर दार स्वागत किया
तो तहसील पहुंचे राजस्व मन्त्री ने चार हजार से भी सधिर वादों के लंबित होने पर कडी नाराजगी व्यक्त करते हुए एसडीएम व तहसीलदार को इन वादों के त्वरित निस्तारण करने के कडे निर्देश दिए । ब्लाक कैम्पस पर भाजपा के स्वागत समारोह से निबटकर तहसील का निरीक्षण करने पहुंचे राजस्व राज्यमंत्री छत्रपाल गंगवार ने सबसे पहले मालबाबू कार्यालय का निरीक्षण किया, उसके बाद वी आर सी केंद्र पहुंचकर मतदाता सूची की जानकारी ली। राज्यमंत्री श्री गंगवार ने तहसील के सभागार में लेखपाल, कानून गो को हिदायत देते हुए कहा कि विरासत, दाखिल खारिज, आय, जाति व निवास प्रमाण पत्र समय से जारी करें। उन्होंने कहा लेखपाल एक बहुत ही महत्व पूर्ण कड़ी होता है,लेखपाल की कलम राज्यपाल की कलम जैसी है, इसलिए उन्हें गरीब जनता के छोटे से छोटे मामले को गंभीरता से लेकर सुलझाने चाहिए। श्री गंगवार ने सरकारी भूमि से अवैध कब्जे जल्द हटाने के निर्देश दिए, कहा तालाब पर किसी सूरत में अवैध कब्जा नहीं होना चाहिए। तहसील सभागार में आयोजित बैठक में राज्य मंत्री श्री गंगवार ने अधिकारियों को चेताया कि वह किसी भी सूरत में कार्यकर्ता का अपमान सहन नही करेंगे। उन्होंने साफ साफ कहा कि भाजपा सरकार अभी लम्बी चलेगी और वह जो कह रहे हैं, उसका हिसाब अधिकारियों से लेंगे। श्री गंगवार ने माना कि वारिश से सबसे अधिक नुकसान बहेड़ी व नवाबगंज क्षेत्र के किसानों का हुआ है, उन्होंने शीघ्र ही नुकसान की सूची शासन को भेजने के निर्देश दिए।
बरेली से अशोक गुप्ता की रिपोर्ट !