पदोन्नति व वेतनमान को लेकर राजस्व निरीक्षकों ने दिया धरना !
उत्तर प्रदेश राजस्व निरीक्षक संघ के तत्वाधान में ज़िला मंत्री नरेश पाल शर्मा के नेतत्व में राजस्व निरीक्षकों ने आज अपनी मांग को लेकर एक दिवसीय धरना दिया
और मांग की नियमावली में राजस्व निरीक्षकों को नायब तहसीलदार में प्रोन्नत करने के व्यवस्था है 66 पद रिक्त चल रहे है,उनको प्रोन्नति के माध्यम से भरा जाये और राजस्व निरीक्षक का वेतन मान पुलिस निरीक्षक , आबकारी निरीक्षक , विपणन अधिकारी, औऱ आपूर्ति निरीक्षक के बराबर करने की मांग की हैउन्होंने चेतावनी दी कि यदि 15 दिन में मांगे नही मानी गई यो प्रेदश स्तर पर आंदोलन शुरू किया जाएगा,धरने पर आज अरविंद शर्मा, अनिल शर्मा, सुख लाल, कुवँर सेन, राकेश बाबू, विजय कुमार सक्सेना, धीरपाल सिंह ब्रज नन्दन गंगवार, झम्मन लाल ,बनवारी लाल, दुर्गा प्रसाद आदि उपस्थित रहे।