लखनऊ बद्री सर्राफ के मालिक अभिषेक केशरवानी पर हमले का खुलासा।
लखनऊ पुलिस ने वारदात के 12 घंटे के अंदर किया खुलासा। मोहनलालगंज के भू-माफिया अष्टभुजा ने करवाया था अभिषेक पर हमला।
अष्टभुज पाठक ने भाड़े के शूटरों से करवाया था अभिषेक केशरवानी पर जानलेवा हमला। करोड़ों की जमीन के विवाद में अष्टभुजा पाठक ने रची थी जान लेने की साजिश। शूटरों से हुई बातचीत का डाटा अष्टभुजा पाठक ने किया मोबाइल से डिलीट। पुलिस की पूछताछ में अष्टभुजा पाठक ने बताए शूटरों के नाम। विकास नगर पुलिस ने हमले का मास्टरमाइंड को किया गिरफ्तार। कमिश्नर लखनऊ के कहना है कि लगातार शूटरों की तलाश जारी गिरफ्तार। पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने की खुलासे की पुष्टि।। थाना विकास नगर पर लखनऊ कमिश्नर सुजीत पांडेय सहित डीसीपी नार्थ शालनी सिंह एडीसीपी राजेश श्रीवास्तव एसीपी महानगर आईपीएस प्राची सिंह थाने पर मौजूद।
लखनऊ से ब्यूरो चीफ राघवेंद्र सिंह(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !