हज यात्रा में कुछ चीजों के ले जाने पर लगायी पाबंदी
बरेली,दाँत मंजन और गुटखा, बीड़ी सिगरेट, पान मसाला ले जाने में हज यात्रा पर पाबंदी, कल से हज सफर शुरू हो रहा है, 14 से 29 जुलाई तक हज यात्रियों की फ्लाइट मदीने शरीफ़ पहुँचेगी।
बरेली हज सेवा समिति के संस्थापक पम्मी खाँ वारसी ने कहा कि 22 जुलाई को बरेली हज सेवा समिति द्वारा हज यात्रियों का रुखसती इस्तक़बालिया प्रोग्राम बरेली जंक्शन पर आयोजन किया जाएगा। 14 से 29 जुलाई तक हज सेवा की टीम जंक्शन पर प्रत्येक दिन आज़मीने हज का इस्तक़बाल करेगी, बरेली के ज्यादातर हजयात्री 20 से 24 जुलाई को जाएंगे।
21 जुलाई को बरेली हज सेवा समिति के अध्यक्ष पूर्वमंत्री अताउर्रहमान हज सफ़र पर निकलेगे उनका रुखसती इस्तक़बाल 21 जुलाई को सुबह 9 बजे आवास विकास कालोनी बरेली में किया जाएगा। बरेली हज सेवा समिति के मीडिया प्रभारी हाजी साकिब रज़ा खाँ ने बताया कि हजयात्रा पर जाने वाले आजमीन इस बार अपने साथ टूथपेस्ट और टूथपाउडर नहीं ले जा सकेंगे। जिसमें नशा या तम्बाकू होती हैं, बहुत से लोग गुल मंजन का इस्तेमाल करते हैं उसमें तम्बाकू होती हैं इस वजह सेवा हज यात्रा में ले जाना मना हैं, सेंट्रल हज कमेटी ने किसी भी तरह का पेस्ट और पाउडर ले जाने पर पाबंदी लगा दी है।
हजयात्रा पर खसखस, कपूर, गुटखा, खैनी, कच्चा तेल व अचार ले जाने पर पहले से पाबंदी थी। हजयात्रा पर जाने वाले तमाम हजयात्री अपने साथ टूथपेस्ट या टूथपाउडर ले जाते थे। इस पर सउदी अरब की सरकार ने इस पर पूरी तरह रोक लगा दी है।मंजन लेकर जाने वाले यात्रियों को जद्दा और मदीना एयरपोर्ट पर रोकने के बाद वापस भेज दिया जाएगा। सेंट्रल हज कमेटी का आदेश मिलने के बाद बरेली हज सेवा समिति ने कैंप में आजमीनों को जागरूक करना शुरू कर दिया था
समिति हजयात्रा की ट्रेनिंग के दौरान भी आजमीनों को इस बारे में बताया गया हैं।स्पेशल कैम्प में कुछ आज़मीन नही पहुँच सकेंगे थे तो आज एसीएमओ डॉ आलोक चन्द्रा ने हज यात्रियों को पोलियो दवा पीकर हज की मुबारकबाद दी। टीकाकरण प्रभारी डॉ डीपी सिंह ने टीका लगाकर मेडिकल सर्टिफिकेट जारी किये ज़िला अस्पताल कैम्प में फरीदपुर और बहेड़ी के हजयात्री पहुँचे थे,इस मौके पर सहयोग करने वालो में हाजी अब्दुल लतीफ कुरैशी, हाजी यासीन कुरैशी,इरशाद अहमद,निहाल खान,शाहिद रज़ा नूरी,बाबू राम शर्मा, नरसिंह यादव,अकबर हुसैन,हाजी उवैस खान,मोहसिन इरशाद आदि शामिल रहे।