युवाओं को रंग मंच मे आगे बढ़ाने वाले पवन कालरा का सम्मान
बरेली (अशोक गुप्ता )- वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी स्मारक समारोह समिति बरेली की ओर से विश्व रंग मंच दिवस के अवसर पर समिति ने वरिष्ठ रंग मंच मे युवाओं को कंधे से कंधे मिला कर चलने और युवाओं को रंग मंच मे आगे बढ़ाने के लिए बड़ा योगदान करने पर पवन कालरा को समिति की और से सम्मानित किया गया
समिति के अध्यक्ष अरविंद राजपूत ने स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया समिति पूर्व में भी रंगकर्मियों का सम्मान करती रही हैं। इस अवसर पर विशेष रूप से अरविन्द राजपूत ,हरीश रागी, सनी राजपूत,लालता प्रसाद लोधी, मोहित राजपुत आदि मौजूद रहे।