आरक्षण किसी जाति के आधार पर नहीं , बल्कि आरक्षण का लाभ सभी जातियों को मिलना चाहिए:- मुख्य न्यायाधीश वी ईश्वरैया।
समस्तीपुर:- जिले के प्रजापति ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय महाविद्यालय के कार्यक्रम में शरीक होने पहुंचे उच्च न्यायालय आंध्र प्रदेश के सेवानिवृत्त कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश वी ईश्वरैया पिछड़ी जाति आयोग के चेयरमैन भी है।
उन्होंने कार्यक्रम समाप्त होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया आरक्षण किसी जाति के आधार पर नहीं होनी चाहिए, बल्कि आरक्षण का लाभ सभी जातियों को मिलना चाहिए, चाहे वह पढ़ाई हो व्यवसाई हो नौकरी पैसे वाले हो। सभी जाति के लोग जो भारत देश में रहते हैं चाहे वह हिंदू हो मुस्लिम हो सिख ईसाई सभी जाति के लोगों को आरक्षण का लाभ मिलना चाहिए, तब जाकर देश तरक्की करेगा। इस बात को लेकर उन्होंने बताया कि हमने प्रधानमंत्री जी से मुलाकात कर आरक्षण के मुद्दे पर बात किया है। आरक्षण का लाभ सभी जाति के लोगों को मिलना चाहिए, जिसको लेकर पूरे भारतवर्ष में भ्रमण किया जा रहा है। देश के कोने-कोने में इस बात को पहुंचाया जा रहा है। किसी एक जाति को आरक्षण का लाभ नहीं दिया जाना चाहिए, आरक्षण का लाभ सभी जातियों को मिलना चाहिए इस मौके पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजय कुमार उपाध्याय, अपर सत्र न्यायाधीश प्रणब कुमार झा, सीनियर अधिवक्ता नंदकुमार सिंह नवीन भी मौजूद थे। वह इस कार्यक्रम के बाद वह अपने निजी वाहन से पटना के लिए प्रस्थान कर गए। अब देखना है कि पिछड़ी जाति के आयोग का चेयरमैन की बातों को केंद्र सरकार किस तरह अमल कर रही है।
बाईट:- उच्च न्यायालय आंध्र प्रदेश सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश वी ईश्वरैया।