कोरोना की नई लहर में बचाव को जरूरी है स्वयं की सावधानी! पीएम ने वेक्सीन लगवाकर बड़बोलो को दिया संदेश- निर्भय सक्सेना

देश के 8 राज्यो में कोरोना महामारी की दस्तक से केन्द्र सरकार ने लोगो कोरोना के टीकाकरण के बाद भी कोविड-19 नियमो का सख्ती से पालन करने को कहा है। महाराष्‍ट्र में कोरोना की दूसरी लहर के बाद नागपुर में 7 मार्च तक, पुणे हिंगोली में 1 हफ्ते के लिए होटल रेस्टोरेंट की बंदी, कर्फ्यू, तथा पुणे में स्‍कूल- कॉलेज 15 मार्च तक बन्द भी किये गये हैं। कोरोना टीकाकरण में गत दिवस 1 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, वेंकय्या नायडू, एस जयशंकर, नीतीश कुमार, नवीन पटनायक, शरद पवार, एन आर नारायण मूर्ति सहित देश भर में 4.27 लाख लोगों ने कोरोना वैक्सीन की प्रथम डोज ली। पीएम ने देसी वेक्सीन लगवाकर उन बड़बोलो को सीधा संदेश भी दे दिया जो वेक्सीन पर निरंतर सवाल उठा रहे थे। कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए 60 वर्ष आयु एवम गंभीर बीमारी के 45 आयु के लगभग 25 लाख लोगों ने 1 मार्च 2021 के पहले दिन ही कोविन एप या पोर्टल पर अपना पंजीकरण भी कराया था जो एक रिकॉर्ड है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 25 लाख पंजीकृत लोगो मे 24.50 लाख आम नागरिक ही हैं। दूसरे चरण के प्रथम दिन अपॉइंट पाए 6.44 लाख लोगों में से लगभग डेढ़ लाख को 1 मार्च के दिन ही कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई गई। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भी सुबह एम्स होस्पिटल में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। उन्होंने खुद ट्विटर पर इसकी जानकारी भी दी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 मार्च की सुबह 6 बजकर 25 मिनट पर दिल्ली के एम्स अस्पताल पहुंचे। यहां उन्होंने भारत बायोटेक की ‘कोवैक्सीन’ की पहली खुराक ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वैक्सीन पुडुचेरी की रहने वाली नर्स पी निवेदा ने दी। बता दें कि भारत बायोटेक की वैक्सीन पर स्वास्थ्य कर्मियों सहित कई नेता भी सवाल उठाते आ रहे हैं लेकिन पीएम मोदी ने ‘कोवैक्सीन’ की ही पहली खुराक ली है। कोरोना महामारी के फिर से 8 राज्यो में सिर उठाने पर देश मे 35 हजार से अधिक सक्रिय कोरोना मरीज बढ़े हैं। महाराष्ट्र में पिछले 1 पखवाड़े में कोरोना मरीज की संख्या दुगनी यानी 73 हजार हुई है। वहाँ राज ठाकरे तक मास्क लगाने में लापरवाही बरतने से चर्चा में हैं। केरल में भी 50 हजार नए मरीज मिले हैं।

केंद्रीय कैविनेट सचिव राजीव गावा ने महाराष्ट्र, पंजाब, गुजरात, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, बंगाल, जम्मू कश्मीर राज्यो के सचिव के साथ विगत दिनो समीक्षा बैठक कर अलर्ट किया और जमीनी निगरानी बढ़ाने को भी कहा। वर्तमान में देश के 8 राज्यो में कोरोना के 1.60 लाख सक्रिय मरीज मिले हैं। जिससे सक्रिय मरीजो की दर 1.31% से बढ़कर 1.41% हो गई है। भारत मे अब तक कोरोना से 1.55 लाख लोगो की मौत भी हो चुकी है। साथ ही देश मे 16 जनवरी 2021 के बाद से अब तक लगभग 1.40 करोड़ लोगों को कोरोना की देसी वैक्सीन लग चुकी है। केंद्र सरकार ने अपने बजट में निजी हॉस्पिटल के लिये कोविड वैक्सीन के लिए 150 रुपये कीमत रखी थी। केंद्र सरकार का मानना है कि राज्य सरकार वैक्सीन की कीमत केंद्र को देकर अपने राज्यों में भी निशुल्क कोरोना वैक्सीन अपने यहां के लोगों को दे सकते हैं। स्मरण रहे कि विश्व मे अमरीका में कोरोना से 5 लाख 15 हजार से अधिक मौत हुई जबकि ब्राजील में यह संख्या 2.49 लाख थी। जबकी भारत मे अन्य देशो की तुलना में काफी कम 1.55 लाख योग ही इस बीमारी से कल कवलित हुए। निर्भय सक्सेना, पत्रकार 113, बजरिया पूरन मल, बरेली- 243003 मोबाइल 9411005249

 

बरेली से निर्भय सक्सेना की रिपोर्ट !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: