जिले में कोविड-19 के चलते नही लगेगा कार्तिक पूर्णिमा मेला
बहराइच। कार्तिक पूर्णिमा पर व्यक्तिगत रूप से लोग घाटों पर जाकर कोविड-19 का पालन करते हुए स्नान कर सकते हैं। इस संबंध में उपजिलाधिकारी नानपारा आई ए एस सूरज पटेल ने सभी संबंधित अधिकारियों और पुलिस को अलर्ट करते हुए मेला लगने वाले घाटो का निरीक्षण किया। स्थानीय सरयू नदी तकिया घाट पर नदी में पानी अधिक आ गया है जिसको ध्यान रखते हुए राजस्व टीम एवं पुलिस की टीम तैनात की गई है।
तकिया घाट पर तहसीलदार अमर चंद वर्मा, नायब तहसीलदार विनीत सिंह के निर्देशन में लेखपाल वाहिद कमाल की टीम एवं पुलिस टीम तकिया घाट पर मौजूद है और बांस बल्ली लगाने का काम किया जा रहा है। नायब तहसीलदार विनीत सिंह ने बताया कि पानी अधिक है कुछ दूरी पर पानी के अंदर बांध बल्ली लगवाई जा रही है। जिन लोगों को व्यक्तिगत रूप से नहाना है तो नदी के पास स्नान कर सकते है पर नदी पर किसी प्रकार का मेला नहीं लगेगा जो लोग दुकान लाए हुए थे उन्हें वहां से वापस कर दिया गया है l
लखनऊ से ब्यूरो चीफ राघवेंद्र सिंह,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !