सीवर लाइन दबाने के बाद नहीं हो रही मार्गों की मरम्मत
एटा। शहर में लोगों के लिए विकास कार्य परेशान का सवब बने हुए हैं। कहीं नालों के लिए खुदार्इ का कार्य चल रहा है तो कहीं सीवर लाइनों के लिए मुख्य सड़कों को खोद दिया गया है। शहर के कचहरी रोड और रेलवे रोड पर खुलार्इ कार्य किया जा रहा है। शहर में अनेक स्थानों पर खुदार्इ कार्य के चलते रास्ता बंद हो गए हैं, वहीं सीवर लाइन दबाने के बाद मार्गों की मरम्मत नहीं हो रही है। जिसके कारण लोगों को अच्छी खासी परेशान झेलनी पड़ रही है।
शहर की ठंडी, पटियाली चैकी के आसपास की सड़की, मेहतापार्क की सड़क, रेलवे रोड़, कचहरी रोड पर सीवर लाइन दबाने के बाद जलापूर्तिय विभाग ने रोड की मरम्मत तक ठीक से नहीं करार्इ है। रोडों की मरम्मत नहीं होने से जगह-जगह बने गड्डों से वाहन चालकों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। दुकानों के सामने मलबा व गड्डे होने से दुकानदारों का भी कामकाज प्रभावित हो रहा हे। इन मार्गों पर दिनभर धूल उड़ती रहती है। दुकानदारों ने प्रशासन से शहरी क्षेत्र में रोडों की मरम्मत कराने की मांग की है।
अधिकारी भी रोडों की मरम्मत करवाने को लेकर गंभीरता नहीं दिखा रहे। रोड पर खुदार्इ से जगह-जगह गड्ढे बने हुए हैं। दुकानदार जयप्रकाश, नरेन्द्र, सतेन्द्र सिंह, राहुल का कहना है कि रोड की मरम्मत नहीं होने से उन्हें अधिक परेशानी हो रही है। उनका काम वाहनों की मरम्मत का है। दुकान के सामने गड्ढे व मलबा पड़ा होने से ग्राहक वाहनों की मरम्मत करवाने दुकानों पर नहीं आ रहे हैं। बार-बार मांग करने के बाद भी अधिकारी रोड की मरम्मत नहीं करवा रहे हैं।
रेलवे रोड शहर की मुख्य सड़कों में एक है। यहां से वाहनों की आवाजाही अधिक होती है। रोड के एक तरफ गड्ढे व मलबा पड़ा होने के कारण अधिकांश वाहनों की आवाजाही एक ही तरफ से होती है। इससे रोड पर हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है। रोड पर भारी वाहन आने पर निकलने का पर्याप्त स्थान नहीं मिलता है। ऐसे में वाहन चालक घंटों तक जाम में फंसे रहते हैं।
लखनऊ से राघवेंद्र सिंह की रिपोर्ट !