रिपेरिंग के पंखा को लेकर दो समुदायों में मारपीट,आधा दर्जन घायल.
बरेली के थाना बिथरीचेनपुर गांव रजऊ परसपुर में रिजवान की पंखा रिपेरिंग की दुकान है !सोमसिंह यादव ने रिजवान को पंखा रिपेरिंग को दिया था !
शनिवार शाम को सोम सिंह पंखा लेने रिजवान की दुकान पहुचे ! रिजवान दुकान बन्द कर रहा था ! रिजवान ने पंखा देने से मना किया !बोला कल ले लेना , इसी बात को लेकर कहासुनी हुई ! दोनो तरफ से काफी लोग आ गए ! फिर मारपीट हो गई ,मारपीट में 6 लोग घायल हो गए ! पुलिस ने बिथरी चैनपुर सी एच सी पर मेडिकल कराया !