रामजी का तिलक कर होली की 161 वीं रामलीला को दिया विश्राम
बरेली। बमनपुरी में इस बार 161 वें वर्ष में हो रही होली की रामलीला में आज भगवान राम सीता एवम पूरे परिवार सहित सभी पात्रों का तिलक समारोह कर श्री रामलीला सभा ओर उपस्थित भक्तों की ओर से विदाई दी गई।
इसके साथ ही 18 दिवसीय रामलीला मंचन को विश्राम दिया गया। श्री रामलीला सभा की इस वर्ष 161वीं होली की रामलीला का 23 मार्च 2021 को बमनपुरी के नरसिंह मंदिर में झंडी पूजन नगर निगम की पूर्व मेयर सुप्रिया एरन जी, महामंत्री राधा कृष्ण शर्मा, इंद्रदेव त्रिवेदी, राकेश शंखधार, जनार्दन आचार्य, पूर्व पार्षद महेश पंडित आदि की उपस्थिति में हुआ था ।
श्री हनुमंत विजय रामलीला एवम नाटक कला मंच, नई दिल्ली के 15 सदस्यों के दल ने सुशील शुक्ला, सत्य प्रकाश मिश्र के निर्देशन में 18 दिवसीय रामलीला का मंचन किया। 28 मार्च को होली हुरियारों की रंग बारात निकाली गई। 7 मार्च को रावण वध, 8 मार्च को श्रीराम जी का राजतिलक कर उनकी सवारी का नगर में भृमण हुआजीका साहूकारा पर समापन हुआ।
शुक्रवार 9 मार्च को श्रीराम परिवार सदस्यों को तिलक कर रामलीला सभा की ओर से सभी पात्रों को विदाई दी गई। इस अवसर पर महामंत्री राधा कृष्ण शर्मा प्रहलाद, इंदर देव त्रिवेदी, पत्रकार निर्भय सक्सेना, राकेश शंखधार सहित श्री राम लीला सभा के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
स्मरण रहे इस प्राचीन रामलीला को प्रदेश सरकार भी आर्थिक मदद देती है।
बरेली से निर्भय सक्सेना की रिपोर्ट !