क्षेत्रीय विधायक ने प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर विकलांगो के बांटे ट्राई*
बाराबंकी।प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिवस पर स्थानीय तहसील सभागार में विधायक सतीश शर्मा व उप जिला मजिस्ट्रेट दिव्यांशु पटेल ने ढाई दर्जन दिव्यांगों को ट्राई साइकिल का वितरण किया।
ट्राई साइकिल वितरण के दौरान विधायक श्री शर्मा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री द्वारा सभी वर्ग के लो
गों के कल्याण के लिए योजनाएं चलाई जा रही हैं इसी के तहत गुरुवार को दरियाबाद व बनीकोडर विकासखंड के 30 दिव्यांगों को ट्राई साइकिल का वितरण किया गया। श्री शर्मा ने स्पष्ट किया जिन दिव्यांग जनों को इसका लाभ नहीं मिल सका है वह लोग अपना विकलांग प्रणाम पत्र तथा आधार तहसीलदार या खंड विकास अधिकारी के पास जमा कर दें शीघ्र ही उन्हें इसका लाभ दिलाया जाएगा। नवागत उप जिला मजिस्ट्रेट श्री पटेल ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा संचालित की जा रही सभी योजनाओं का लाभ उनके पात्रों तक पहुंचाना उनका उद्देश्य है। उन्होंने लोगों से कहा कि किसी भी समय किसी भी समस्या के लिए वह उनके या फिर तहसीलदार के नंबर पर फोन करके अपनी समस्या से अवगत करावे यथासंभव यथाशीघ्र समस्या का समाधान करा दिया जाएगा। इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक पंकज कुमार सिंह तहसीलदार तपन कुमार मिश्र जिल पंचायत प्रति निधि व पूर्व जिला पंचायत सदस्य जवाहर लाल वर्मा भाजपा जिलाउपाध्यक्ष पवन कुमार सिंह उर्फ रिंकू भैया रुपेश प्रताप सिंह मंडल अध्यक्ष विवेक कुमार तिवारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे हैं