उत्तर प्रदेश वालीबॉल की यूथ ( U -21 ) पुरुष एवं महिला टीम की प्लेइंग किट के अनावरण समारोह तथा वॉलीबाल संघ की नवनियुक्त कमेटी के सम्बन्ध में ।
बरेली (अशोक गुप्ता )- जिला बॉलीबाल संघ बरेली द्वारा प्रांतीय व्यापार मंडल भवन बरेली में एक सभा आयोजित की गई सभा मे ज़िला वॉलीबाल संघ के बरेली ज़िले के सभी पदाधिकारी और वरिष्ठ खिलाड़ी मौजूद रहे सभी पदाधिकारियो द्वारा ग्रामींण क्षेत्र से लेकर शहर तक वॉलीबाल को मजबूती करने के लिए चर्चा की साथ ही साथ वॉलीबाल संघ की होने वाली नवनियुक्त कमेटी पर भी चर्चा हुई और वॉलीबाल संघ के वरिष्ठ पद अधिकारियो द्वारा बताया गया कि 23वी यूथ नेशनल वालीबॉल चैम्पियनशिप 2021-2022 का आयोजन रुद्रपुर, उधमसिंहनगर, उत्तराखंड में दिनांक 11.04.2022 से 16.04.2022 तक स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेला जायेगा जिसका प्रशिक्षण शिविर अभी उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय एवं उत्तर प्रदेश वालीबॉल संघ के सानिध्य में पीलीभीत स्टेडियम में क्रियान्वित होना है ।
प्रतियोगिता हेतु टीम 10.04.2022 में रुद्रपुर के लिए प्रस्थान करेगी। इस प्रतियोगिता हेतु डॉ उमेश गौतम जी ( मेयर ,बरेली नगर निगम एवं कुलाधिपति , इन्वर्टिस विश्वविद्यालय ) के कर कमलों से एवं श्री सुनील कुमार तिवारी ( कोषाध्यक्ष , भारतीय वालीबाल महासंघ एवं अवैतनिक महासचिव , उत्तर प्रदेश वालीबॉल संघ) के मुख्यअतिथि के रुप मे उपस्थित रहकर उत्तर प्रदेश यूथ वालीबाल पुरुष एवं महिला टीम की प्लेइंग किट का अनावरण इन्वर्टिस विश्वविद्यालय परिसर के सभागार में दिनांक 10.04.2022 को प्रातः 11:00 होगा इस सभा मे मुख्य रुप से मौजूद रहे जगदीश सिंह पाटनी भवानीदत्त जोशी,बी पी शर्मा,मनोज कांडपाल,देशपाल सिंह,बृजेश सागर,भुवनेश भलोधी,निशांत शर्मा,सय्यद फरहान अली,अंकित सिंह
,उपेंद्र बहादुर सिंह,श्री संत कुमार,तफसीर आलम,धीरज उपाध्याय आदि