काेविड निगेटिव वृद्धा काे भर्ती करने से किया इन्कार , तीमारदाराें की गाेद में ताेड़ा दम….
बरेली : बरेली के मीरगंज में कोरोना रिपोर्ट निगेटिव होने के वावजूद स्थानीय सीएचसी के समीप स्थित एक प्राइवेट अस्पताल समेत आधा दर्जन से अधिक अस्पतालों बीमार वृद्ध महिला को भर्ती करने से मना कर दिया।
जिसके चलते उसने दम ताेड़ दिया। लाेगाें की मानें ताे तीमारदार तीन दिन से डाक्टरो के चक्कर लगा रहे थे। जिसे ऑक्सीजन की सख्त जरुरत थी। डाक्टरों के इस कृत्य से लाेगाें में आक्राेश है। घटना गाँव बहरोली की है जहां रहने वाले भूपेन्द्र सिंह गंगवार की माता जी को दस्त और बुखार की शिकायत थी। भूपेन्द्र के अनुसार अपनी माँ को लेकर वह पहले स्थानीय कस्बा स्थित सीएचसी के सामने डा मुनीश गंगवार के अस्पताल पर गया। जहाँ पर ऑक्सीजन की व्यवस्था न होने के कारण उन्होने बरेली ले जाने की सलाह दी। जिस पर उसने बरेली शहर स्थित आधा दर्जन से अधिक अस्पतालों में अपनी माँ को लेकर भटकते रहे परन्तु किसी भी अस्पताल वाले ने भर्ती नहीं किया। काफी मिन्नतों के बाद भी जब अस्पताल वालों ने उनकी माँ को भर्ती नहीं किया तो अन्त में वह श्री राम मुर्ति अस्पताल पहुँचे तो वहाँ पर कहा गया कि पहले कोविड जाँच कराओ फिर भर्ती करेंगे। स्वजन जब जिला अस्पताल पहुंचे और कोविड जाँच करायी तो रिपोर्ट निगेटिव आई । जैसे दोबारा एसआरएमएस अस्पताल को चले उनकी वृद्ध माता ने दम तोड़ दिया।
बरेली से संपादक गोपाल चंद्र अग्रवाल,(राजू शर्मा) की रिपोर्ट !