जिओ टैग के नाम पर दो सौ रूपये की वसुली, प्रोत्साहन राशि दिलाने के नाम पर तीन हजार रु०:- सुरेंद्र।
समस्तीपुर/ताजपुर:- जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र में शौचालय प्रोत्साहन राशि दिलाने के नाम पर जिओ टैग में वार्ड मेंबर एवं आवास सहायक लाभुकों के धर जाकर वसूलना शुरू किया है,
साथ ही पहले 2 हजार रूपये अवैध वसूली को बढ़ाकर 3 हजार रू० वसूली जारी है। इसे लेकर 2 नवंबर को मोतीपुर खैनी गुदाम पर 11 बजे से आमसभा के बाद पूतला दहन आंदोलन की तैयारी को लेकर आज बाजार क्षेत्र में माले प्रखंड सचिव के नेतृत्व में जनसंपर्क अभियान चलाकर, लोगों से कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की गई। मौके पर माले सचिव ने बताया की यह लूट बेहद शर्मनाक है। बाबजूद इसके एमपी, एमएलए समेत तमाम पंचायत प्रतिनिधि चूप है जबकी वसूलीकर्ता एवं विभागीय अधिकारी इस योजना का कमीशन उपर से नीचे तक देने की बात कर जनप्रतिनिधियों का मिट्टी पलीद कर रहे है। इसके बाबजूद प्रतिनिधियों की चुप्पी समझ से पड़े हैं।भाकपा माले ने इसे लेकर निर्णायक लडाई लडने की धोषणा की है।