विघ्न दूर करने को फुलेरादूज पर पुनः पूजन,राममंदिर नींव भराव के साथ अब समतलीकरण कार्य हुआ शुरू !
समर्पण निधि से मंदिर ट्रस्ट को मिले 3 हजार करोड़ रुपये
— 40 फिट में भरा जायेगा विशेष मिश्रण वाला कंक्रीट
— निर्भय सक्सेना — बरेली। अयोध्या में भगवान श्रीराम जन्मभूमि स्थल पर निर्माणाधीन राम मंदिर के कार्य मे कानूनी विघ्न भले ही समाप्त हो गए हों पर तकनीकी विघ्न अभी भी पीछा नही छोड़ रहे हैं।जबकि रामभक्तो ने भी समर्पण निधि में 3 हजार करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि राम जन्मभूमि तीर्थ शेत्र न्यास के बैंक खातों में भिजवा दी है। जिसकी पुष्टि ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने भी की है। जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन किया था । तब ट्रस्ट के जिम्मेदार लोगों ने कहा था कि साढ़े तीन साल में प्रस्तावित मंदिर बनाने का लक्ष्य रखा गया है। अब जब मंदिर की नींव खुदाई शुरू हुई तो वहां नीचे बालू मिली। यही नहीं राजस्थान के भरतपुर के पहाड़पुर से आने वाले गुलाबी पत्थर पर राजस्थान सरकार ने खनन पर रोक लगा दी। तकनीकी विशेषज्ञ कमेटी चरणबद्ध सारे विघ्न पार भी करती गई।
अब मार्च 2021में मंदिर में नीव की खुदाई में लगभग 40 फिट गहराई तक निकाले गये मलवे के बाद मिली मिट्टी पर फुलेरादूज के दिन फिर से पूजन करके नीव भराई एवम जमीन समतलीकरण कार्य की शुरुआत करा दी गई ताकि बिलंब से ही पर लग गये खरमास में भी नीव की भराई का काम होता रहे। राम जन्मभूमि तीर्थ शेत्र न्यास के पदाधिकारी चम्पत राय के अनुसार समर्पण निधि से अब तक 3 हजार करोड़ की समर्पण निधि भी ट्रस्ट के बैंक खातों में आ चुकी है। नींव भराई शुरू करने के लिए राम जन्मभूमि तीर्थ शेत्र न्यास के पदाधिकारियों ने राम जन्मभूमि परिसर में गर्भगृह स्थल पर फुलेरादूज के दिन वैदिक रीतिपूर्वक पूजन कराया। जिसमे ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्र, महंत दिनेंद्र दास, बिमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र सहित सरकारी ट्रस्टी जिलाधिकारी अनुज कुमार झा भी उपस्थित रहे। राम मंदिर के गर्भगृह में नींव के लिए खोदे गए करीब 40 फीट गड्ढे को विशेष प्रकार के कंक्रीट, फ्लाईऐश एवम रसायन की सामग्री बाले कंक्रीट मिश्रण से परत दर परत भरकर समतल करने का काम भी अब शुरू होगा फिलहाल मिट्टी समतलीकरण कार्य शुरू हो गया है। यह कार्य एक पखवाड़े से अधिक तक होगा जिससे मंदिर का बेसमेन्ट मजबूत हो सके। इसके बाद ही से नींव भराई का काम शुरू होगा, जो कि अगस्त तक पूरा होने की आशा है।
राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र न्यास के महामंत्री चंपत राय ने राममंदिर निर्माण की प्रगति से उपस्थित पत्रकारों से कहा कि राममंदिर की नींव की खुदाई का कार्य पूरा कर लिया गया है। अब उसकी भरने का काम होगा। महामंत्री चंपत राय ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राममंदिर के लिए जहां 5 अगस्त 2020 को भूमिपूजन किया था। उसकी सरयू तल से ऊंचाई 105 मीटर है। यह बताया कि रडार सर्वे के बाद यह तय हुआ था कि गर्भगृह स्थल पर गहराई तक मलबा जमा है। जिसके बाद मलबा हटाने का निर्णय लिया गया और 40 फीट तक खोदाई की गई। बताया कि 30 फीट की खुदाई पूरी होने के बाद हमें प्राकृतिक मिट्टी मिलने लगी थी। इसलिए 40 फीट से ज्यादा गहराई तक खुदाई करने की आवश्यकता महसूस नहीं हुई। 40 फीट तक समतलीकरण कार्य करने के बाद फिर से दो फीट और ऊपर जाएंगे। वहां से प्लेटफॉर्म का निर्माण शुरू होगा। ऐसे में सरयू तट से राममंदिर के चौखट की ऊंचाई 107 मीटर हो जाएगी। इसके साथ ही मंदिर परिसर की वर्तमान 70 एकड़ भूमि के आस पास की 30 से 35 एकड़ और जमीन खरीदने के लिए भी कार्य चल रहा है। जिस क्रम में एक करोड़ की लागत से बीते दिनों राम जन्म भूमि ट्रस्ट ने 676.85 वर्गमीटर भूमि का दीप नारायण से एक बैनामा कर भी लिया है। राम मंदिर ट्रस्ट के पास अब रुपए की भी फिलहाल कोई कमी नही है। निधि समर्पण के 44 दिवसीय अभियान में 3 हजार करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि मिल भी ट्रस्ट के खाते में आ चुकी है। अभी चेक से मिली धनराशि बैंक में जमा हुई राशि में और जुड़ना बताया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने 5 अगस्त 2020 को जब मंदिर का भूमि पूजन किया था तब बताया गया था कि मंदिर की 70 एकड़ भूमि में से लगभग 5 एकड़ भूमि पर ही 8 कोण तथा 5 गुम्बद वाला राम मंदिर 39 माह में पूरा होने की दिशा में तेजी से कार्य होगा।
इसके बाद जब मंदिर की नींव की खुदाई शुरू हुई तो नीव में बालू मिलने के कारण काम मे काफी गतिरोध हुआ और तब जाकर 400×250 के भूभाग में 40 फुट की गहराई पर जाकर प्राकृतिक मिट्टी मिली थी जिसके लिए फुलेरादूज के दिन ही पुनः नीव भराई के लिए पूजन करके मिट्टी के समतलीकरण कार्य शुरू हो गया जो अगस्त 2021 तक होगा। इसके बाद ही 1200 पिलर भी बनेंगे। भरतपुर राजस्थान के बंसी पहाड़पुर से गुलाबी पत्थर के खनन पर राजस्थान सरकार की रोक से मंदिर के लिए गुलाबी पत्थर अब मिर्जापुर एवम जोधपुर से लेने की दिशा में भी कार्य प्रगति पर है। 5 गुम्बद वाले 260 फुट लंबे, 235 फुट चोड़े, 161 फुट ऊंचे राम मंदिर की अनुमानित लागत 1500 करोड़ रुपए आंकी गई थी। अब मंदिर की काफी लागत बढ़ जाने की बात कही जा रही है। राम जन्मभूमि तीर्थ शेत्र न्यास के कोषाध्यक्ष गोविंद राम गिरी के अनुसार इस के विपरीत समर्पण निधि जुटाने में 3 हजार करोड़ रुपये मिले हैं जो पूर्व में मंदिर की प्रस्तावित लागत से लगभग दुगना हैं। अब 40 फिट गहराई की जमीन के समतलीकरण करने एवम नीव भरने और पत्थर पर अधिक धनराशि व्यय होने से मंदिर की अनुमानित लागत भी बढ़ सकती है। जिसके लिए विदेश में बसे भारतवासियो से भी चंदा लेने की पुनः योजना भी बन रही है। स्मरण रहे सुप्रीम कोर्ट में 40 दिन की मैराथन बहस के बाद 9 नवम्बर 2019 को सुप्रीम कोर्ट से 5 जजों की पीठ से राममंदिर के पक्ष में फैसला आया था। अयोध्या में 13 नवम्बर 2020 में फिल्मी कलाकारों का रामलीला मंचन एवम 5.50 लाख दीप प्रज्वलित कर चौथा दीपोत्सव भी भव्यता से मनाया गया था। दीपावली पर देश के लोगो ने राममन्दिर के प्लेटफार्म पर वर्चुअल दीप भी प्रज्वलित कर रिकार्ड बनाया था। अब मार्च 2021में भी अभी राममन्दिर की नीव पर ही काम चल रहा है। 1200 पिलर निर्माण के लिए जून 2021 के दिये गए लक्ष्य के विपरीत आई आई टी, दिल्ली, मद्रास की रिपोर्ट पर निर्माण कार्य मे लगी लार्सन एवम टाटा कंपनी को दिया गया था जो अब लक्ष्य सितंबर 2021 तक का होना बताया गया है। केंद्र सरकार की कमेटी की और से गत दिवस अयोध्या आये वास्तुविद खुशदीप वंसल भी अब तक हुए कार्य की रिपोर्ट बना के ट्रस्ट को देंगे। अयोध्या के रेलवे जंक्शन पर भी मंदिर की तर्ज पर 104 करोड़ की लागत से नई रूपसज्जा देने, कई रेल रूट को जोड़ने पर भी काम चल रहा है। जिससे रेल के राम सर्किट से प्रयागराज, मथुरा, बनारस भी जुड़ सकेंगे। अयोध्या धाम का बस का नया टर्मिनल भी बन रहा है। आजकल 5 से 6 हजार तीर्थयात्री प्रतिदिन 2 पाली में रामलला के दर्शन कर रहे हैं जबकि रविवार या छुट्टियों में यह संख्या 10 से 15 हजार तक हो जाती है। राम सीता रसोई में भी निशुल्क भंडारा देने की व्यस्था बनाई गई है।अयोध्या आने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए मंदिर के पास ही निःशुल्क लॉकर, मार्ग में बैठने को बेंच बनेंगी। मुख्य मार्ग से राममंदिर तक आने वाले 3 उपमार्गों को भी चोड़ा किया जा रहा है। नव्य अयोध्या की दिशा में भी कार्य प्रगति पर है। संघ के प्रमुख लोगो ने मार्च 2021 में मंदिर का दौरा कर कार्य की प्रगति की जानकारी ली ।। निर्भय सक्सेना पत्रकार 113, बजरिया पूरन मल, पटवागली, बरेली – 243003 मोबाइल 9411005249 706205249
बरेली से निर्भय सक्सेना की रिपोर्ट !