हिरोपंती के विलेन “फौजी” को मिला रियल फौजी का रोल
फ़िल्म हीरोपंती से अपने किरदार के लिए तारीफ बटोरने वाले रांझा विक्रम सिंह अपनी आने वाली फिल्म में एक फौजी का किरदार निभाने वाले है ।
बॉलीवुड में विलेन के रूप में डेब्यू करने वाले रांझा विक्रम सिंह इस फ़िल्म में मुख्य भूमिका में हैं। पॉलीवुड में ” 25 किले ” से अपनी एक्टिंग की शुरुआत करने वाले ये अभिनेता अब तक 17 फिल्में कर चुके हैं । जिसमें पोजिटिव ओर नेगेटिव दोनो किरदार निभाए हैं। बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग ये फ़िल्म हीरोपंती से ही साबित कर चुके हैं। अभिनेता अक्षय कुमार को पसंद करने वाले विक्रम अपनी फिल्म “25 किले ” को बेस्ट एक्शन फ़िल्म फ़ेयर अवार्ड भी मिल चुका है। बिज़नेस फैमिली से ताल्लुक रखने वाले इस अभिनेता को एक्टिंग की अलग सी सनक है।
फौजी में विक्रम सिंह एक जवान के किरदार में नज़र आ रहे हैं। फ़िल्म में एक्शन के साथ रोमांस भी है। यह फ़िल्म जवानों की रोज़मर्रा की ज़िंदगी पर सीज़फायर का क्या असर होता है और वो इन चीजों से कैसे निपटते हैं , यही दिखाया जाएगा। इसके अलावा विक्रम एक पॉलीवुड मूवी ” यारी ते सरदारी” में भी नज़र आएंगे।