RBI ने PNB को 31मार्च तक का दिया अल्टीमेटम, हो सकता है डिफॉल्टर घोषित
PNB के नीरव मोदी महाघोटाले और उसके बाद बैंको में लगातार सामने आ रहे घोटालों से परेशान होकर RBI ने सख्त कार्रवाई करने का मन बना लिया है । RBI ने PNB को आखिरी चेतावनी देते हुए, 31मार्च तक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (यू.बी.आई.) को 1000 करोड़ रुपए की राशि का भुगतान नहीं करने पर डिफॉल्टर घोषित कर दिया जाएगा। यह पूरा मामला पंजाब नेशनल बैंक की ओर से जारी 1000 करोड़ के एलओयू पर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के भुगतान का है।
सरकार को देना पड़ेगा दखल
जानकारों के मुताबिक PNB को डिफॉल्टर होने से बचाने के लिए सरकार और RBI को इस मामलें में हस्तक्षेप करना पड़ सकता है। अगर सरकार और रिजर्व बैंक ने इस मामलें में जल्द हस्तक्षेप कर कोई कार्रवाई नहीं की , तो बैकिंग इतिहास में यह पहला मामला होगा जब कोई एक बैंक देश के दूसरे सबसे बड़े बैंक को डिफॉल्टर की सूची में डालेगा।
पहले से है घोटाले की मार
PNB पहले ही नीरव मोदी-मेहुल चोकसी की कंपनियों के 126 अरब के महाघोटाले से जूझ रहा है। ऐसे में एक बैंक दूसरे बैंक को दिवालिया घोषित कर देता है तो बड़ी समस्या हो सकती है। हाल में एलओयू से धोखाधड़ी के मामलों का खुलासा होने के बाद रिजर्व बैंक ने इसके इस्तेमाल पर रोक लगा दी थी।
एक बैंकर के मुताबिक इंडस्ट्री को जल्द एलओयू का विकल्प मिलेगा। बता दें कि एलओयू के जरिए 20 से 40 बिलियन डॉलर का व्यापार होता रहा है।