रज़ा का काफ़िला मारहरा शरीफ़ के लिए फरीदपुर से रवाना
बरेली रज़ा का काफ़िला मारहरा शरीफ़ के लिए फरीदपुर से रवाना,100 वॉ उर्से आला हज़रत की आमद को लेकर आज फरीदपुर और बरेली से अकीदतमंदों का क़ाफ़िला आला हज़रत के पिरोमुर्शिद के मज़ारे मुबारक़ मारहरा शरीफ़ के लिये रवाना हुआ।
काफिले मे शामिल लोग में मुम्बई रज़ा एकेडमी के मौलाना सईद नूरी,हाजी इकरार मोलाना सहबुदीन सय्यद.फैसल, बरेली हज सेवा समिति के हाजी फय्याज हुसैन,इरशाद अली रियाज हुसैन, रजा आदि अकीदतमंद अपने वाहनों से मारहरा शरीफ़ पहुँचे और मुल्क़ की सलामती तरककी के लिए दुआँ की।