रज़ा एक्शन कमेटी ने गरीबो को बाटे कम्बल और जाकिट
बरेली में आला हज़रत फाजिले बरेलबी रज़ियल्लाहु ताआला अन्हो के उर्से पाक के मौके पर
ऑल इंडिया रज़ा एक्शन कमेटी आर ए सी मुख्यालय पर आर ए सी के नायब सदर व युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अदनान रज़ा क़ादरी की सरपरस्ती में अब्दुल्लाह मियां और अदनान मियां के बेटे अली रज़ा ने उर्से आला हज़रत में आने बाले जायरीनों को कम्बल व जैकिट बांटकर उर्से आला हज़रत की मुबारकबादी दी और 2:38 पर हुज़ूर अफ़रोज़ मियां की सरपरस्ती में आला हजरत फाजिले बरेलबी के कुल शरीफ़ की रस्म अदा की गई अदनान मियां ने आला हज़रत की जिंदगी पर रोशनी डालते हुए कहा कि आला हज़रत की जात किसी तआरुफ़ की मोहताज नहीं है उन्होंने105 उलूमो फुनून पर 1000 से जाईद किताबें लिख कर इस कॉम को अता फरमाई जिनकी तस्नीफात पर मुल्क व बैरूनी मुल्क की यूनिवर्सिटीज में रिसर्च चल रही है और तमाम उलमा ए इकराम ने आला हज़रत इमाम अहमद रज़ा खान की बारगाह में खिराजे अक़ीदत पेश की कुल शरीफ़ के बाद मुल्क में अमनो अमान की दुआ की इस मौके पर मौलाना अब्दुल्ला क़ादरी,हम्माद रज़ा क़ादरी, हाफ़िज़ इमरान, मौलाना सैफ़ुर रज़ा,मौलाना सलीम, अब्दुल हलीम, हनीफ़ रज़ा,जाबिर रज़ा, जुनैद रज़ा,सईद सिबतैनी, मुखतार अहमद, रेहान रज़ा,काशिफ़ रज़ा,यासीन रज़ा,राशिद रज़ा,मुजाहिद रज़ा,साहिल रज़ा,युसुफ रज़ा,ग़ुलाम मुर्तजा रज़ा,फईम रज़ा,सहित सैकड़ो आर ए सी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी और बड़ी तादाद में उलमा ए इकराम व शोरा इकराम मौजूद रहे