रज़ा एक्शन कमेटी ने की उर्से रज़वी पर स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग।, डीआरएम को भेजा ज्ञापन
बरेली। आल इंडिया रज़ा एक्शन कमेटी के कार्यकर्ताओ ने डी आर एम मुरादाबाद को ज्ञापन भेजा और मांग की
उरसे रज़वी पर 23 , 24 ,25 अक्टूबर को दुनिया भर से जायरीन आते है , भीड़ भाड़ को देखते हुये स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग की, और बरेली से गुजरने वाली ट्रेन में अतिरिक्त कोच लगाने की मांग की है जायरीनों को सुविधा को देखते हुये उर्स स्थल पर टिकट विंडो की व्यवस्था की मांग की है